Tehri Health Department Negligence: टिहरी में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. नई टिहरी के रहने वाले एक शख्स का बिना कोरोना सैंपल लिए ही मोबाइल पर रैपिड एंटीजन सैंपलिंग का मैसेज आ गया और उन्हें रिपोर्ट नहीं आने तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बुजुर्ग मानसिक रूप से परेशान हैं. वही, जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को मानवीय गलती बताया है.


नोट किया गया नाम और पता
शुक्रवार को बुजुर्ग व्यक्ति अपने गांव काणाताल जाने के लिए चंबा से टैक्सी में बैठे. चंबा से आगे कोरोना सैंपलिंग के दौरान नई टिहरी निवासी बुजुर्ग व्यक्ति के पास एक होमगार्ड आया और कहने लगा कि अपना नाम-पता नोट करवा दो. बुजुर्ग व्यक्ति ने भी अन्य व्यक्तियों के साथ वहां पर अपना नाम-पता और मोबाइल नंबर नोट करवाया. इसके बाद वो काणाताल चले गए और शाम को वापस नई टिहरी आ गए. 


मानसिक रूप से परेशान हैं बुजुर्ग
बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना मोबाइल देखा तो उन्हें एक मैसेज मिला. मैसेज में बताया गया था कि उनका रैपिड एंटीजन सैंपल लिया गया है. इतना ही नहीं आइडी नंबर 05055219099 अंकित करते हुए रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया. इस तरह का मैसेज आने से बुजुर्ग मानसिक रूप से परेशान हैं और स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे है.


ये भी पढ़ें:


जल्द होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, उत्तराखंड से तीरथ सिंह रावत को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह


मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं यूपी के ये चेहरे, विधानसभा चुनाव से पहले छोटे दलों को भी साधने की कवायद