नेहा धूपिया को पिछले कुछ दिनों से  रोडीज में एपने 5 गर्लफ्रेंड्स वाले बयान की वजह से काफी ट्रोल हो रही है। दरअसल, नेहा शो में आए कंटेस्टेंट जिसने प्यार में धोखा खाया हुआ है उसकी बातों का कुछ ऐसा जवाब दिया कि लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल करते हुए अजीबो-गरीब सलाह भी दे रहे हैं।





नेहा धूपिया ने लड़के को गाली उस समय दी जब उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने पांच ब्वॉयफ्रेंड रखते हुए उसको धोखा दिया। जिसकी वजह से उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया। ये सुनकर नेहा धूपिया भड़क जाती हैं और बीच शो में उसको गाली देने लगती हैं। इतना ही नहीं नेहा लड़के से कहती हैं कि लड़की की मर्जी है कि वो कितने ब्वॉयफ्रेंड बनाए या फिर किसके साथ रिश्ते में रहे।





ये सब होने के बाद नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी उनके स्पोर्ट में खड़े होते दिखाई दिए। हाल ही में अंगद बेदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी और नेहा धूपिया की पांच फोटो शेयर की हैं। फोटो को शेयर करते हुए अंगद बेदी ने बेहद खास कैप्शन भी दिया, जिससे नेहा धूपिया को ट्रोल करने वालों का मुंह भी बंद हो सकता है। उन्होंने लिखा, "सुन मेरी बात, ये रही मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स, उखाड़ ले जो उखाड़ना है।" वहीं, ट्रोल होने के बाद नेहा धूपिया ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई भी दी।





नेहा धूपिया ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक बड़ा नोट लिखा। इस नोट में उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताते हुए सफाई पेश की। उन्होंने नोट में लिखा, मैं पिछले पांच सालों से रोडीज का हिस्सा हूं। मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई मगर दुर्भाग्य ये है कि मुझे समझा नहीं गया। एक शख्स ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दे दिया था। इस वजह से उसने गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया। ये बात मुझे गलत लगी और मैंने उसकी क्लास ली।





हर शख्स की अपनी पसंद होती है और उसे पूरा हक है कि वह अपनी पसंद-नापसंद के हिसाब से चले, लेकिन किसी के साथ फिजिकल होना सही नहीं है। पिछले दो हफ्ते से मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, दोस्तों और टीम मेट्स को भी अपशब्द भरे मैसेज आ रहे हैं। मेरे पिता का व्हाट्सऐप भी गालियों के मैसेज से भरा हुआ है। यहां तक कि मेरी बेटी के पेज पर लोग गालियां लिख रहे हैं और ये मुझे मंजूर नहीं है।





नेहा धूपिया ने आगे कहा, 'मैं शारीरिक हिंसा के सख्त खिलाफ हूं। चाहें जो भी हो मैं इसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी। जाहिर है कि एक महिला के मुकाबले एक पुरुष के पास शारीरिक बल ज्यादा होता है। महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वह घरेलू हिंसा को लेकर सतर्क हो जाएं। अगर कोई इसका शिकार है तो वो बेझिझक इसके खिलाफ आवाज उठाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि वो अकेले नहीं है। सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।