रियलटी शो 'रोडीज रिवॉल्यूशन' में दिए बयान को लेकर नेहा धूपिया को विरोध का सामना करना पड़ा है। रोडीज के ऑडिशन्स के दौरान एक कंटेस्टेंट को अपशब्द कहने के बाद से ही एक्ट्रेस नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर आलोचकों के घेरे में हैं। रोडीज में ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट से रूबरू होते हुए नेहा ने आपा खो दिया और लड़की को चांटा मारने के संदर्भ में लड़के को खूब फटकार लगाई। इसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अब इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी आ गया है।
नेहा ने दी सफाई
नेहा ने अपने नोट में लिखा, 'मैं पिछले पांच साल से रोडीज से जुड़ी हुई हूं और इसका हरपल एन्जॉय किया है। यह मुझे भारत के हर कोने में लेकर जाता है और यह मौका देता है कि मैं देश के रॉक स्टार्स के साथ मिलूं और काम कर सकूं। मैं यह पसंद और स्वीकार नहीं करती जो कि पिछले दो हफ्तों से हो रहा है। एक एपिसोड में मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। एक प्रतिभागी ने बताया कि उसकी पार्टनर ने उसके साथ चीटिंग की और बदले में उसने उस लड़की पर हाथ उठा दिया। लड़की ने जो किया वो उसकी च्वॉइस थी। मैं चीटिंग का समर्थन नहीं करती और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे गलत समझ लिया गया, मैं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हूं।'
लोग गालियां लिख रहे हैं
नेहा ने आगे कहा कि हर शख्स की अपनी च्वॉइस है और उसे इसका पूरा हक है कि वो अपनी पसंद-नापसंद के मुताबिक चले। मगर किसी के साथ फिजिकल होना सही नहीं है। पिछले दो हफ्ते से मेरे पेज ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, दोस्तों और टीम मेट्स को भी एब्यूजिंग मैसेज आ रहे हैं। मेरे पिता का व्हाट्सऐप भी गालियों से भरा हुआ है। यहां तक कि मेरी बेटी के पेज पर लोग गालियां लिख रहे हैं और ये मुझे मंजूर नहीं है।
फिजिकल एब्यूज के सख्त खिलाफ हूं
अपनी बात के अंत में नेहा ने कहा कि मैं फिजिकल एब्यूज के सख्त खिलाफ हूं। चाहें जो भी हो मैं इसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी। जाहिर है कि एक महिला के मुकाबले एक पुरुष के पास शारीरिक बल ज्यादा होता है। महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है। अगर कोई इसका शिकार है तो वो बेझिझक इसके खिलाफ आवाज उठाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि वे अकेले नहीं हैं।
क्यों हुआ विवाद
दरअसल, शो के दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने बताया था कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने मेरे अलावा पांच और ब्वॉयफ्रेंड बना रखे थे। इसी बात को सुन नेहा भड़क गईं थीं और उन्होंने उससे कहा कि ये उस लड़की की च्वॉइस है। लड़के की बात सुनने के बाद नेहा ने उससे कहा 'ये जो तुम क्या बकवास कर रहे हो कि वो एक नहीं 5 अन्य लड़कों के साथ गई थी, तो सुन मेरी बात ये उसकी च्वॉइस है कि वो किसके साथ घूमे। शायद समस्या तेरे साथ है। अगर वो चीट कर रही है तो शायद वो तुझसे खुश नहीं है। कोई भी बात तुझे एक लड़की पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं देती है।'