मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म ‘मरजावां’ मूवी के गाने में 'तुम ही आना' में मेल वाइस में जुबीन नौटियाल ने अपनी अवाज दी है, लेकिन जब Neha kakkar  ने इस फिल्म का गाना गाया तो फैंस अपने दिलों का दर्द रोक नहीं पाए। Neha kakkar  की आवाज का जादू अक्सर सब पर छाया हुआ है।



Neha kakkar  अक्सर अपनी अवाज और गाने के वीडियो सोशल मीडिया डालती रहती हैं। वहीं अपनी आवाज से फैन्स का दिल जीतती दिखाई देती या तो कभी अपने डांस के अंदाज से फैन्स को लुभाने का काम करती हैं। Neha kakkar  का एक गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। उनकी आवाज में दर्द भरा ये गाना लोगों के दिल को इतना छू गया कि वो भी टिक टॉक पर वीडियो पोस्ट कर रही हैं।



Neha kakkar  ने 'मरजावां' फिल्म के 'तुम ही आना' सॉन्ग की कुछ लाइन क्या गाईं फैन्स ही बेकाबू हो गए।



उनके फैंस ने उनका साथ देते हुए Tik Tok पर वीडियो बनाना शुरु कर दिए। उनके फैंस जब Tik Tok वीडियो बना रहे है तो ऐसा लग रहा है कि उनको अपना दर्द याद आ रहा है और साथ ही उनकी आंखो में आंसू साफ-साफ दिख रहे हैं।



Neha kakkar  सोशल मीडिया पर अपनी स्माइल और दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीतती दिखाई देती हैं। पर ये पहली है जब उन्होंने अपनी दर्द भरी आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।