Bollywood की सेल्फी क्वीन नेहा कक्कड़ लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करती है। हाल ही में नेहा कक्कड़ रियलटी शो में भावुक को गई और रोने फूट-फूट कर रोने लगीं। इंडियन आइडल 11 में उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसे देखकर उनके फैंस और दर्शक भी काफी खुश हुए और तारीफ कर रहे हैं।





सूत्रों के अनुसार, हाल ही में इंडियन आइडल के सीजन 11 की शूटिंग के दौरान कंटेस्टेंट सनी हिंदुस्तानी ने संगीतकार रोशन अली के साथ अपना गाना गया और फिर उसके बाद वो भावुक हो गए। भावुक होने के चलते रोशन अली ने अपने संघर्ष की कहानी बताईं। जिसे सुनकर नेहा कक्कड़ रो पड़ी। फिर उसके बाद नेहा से रोशन अली की हालत देखी नहीं गई और उन्होंने संगीतकार को दो लाख रुपये देने का फैसला किया। 2 लाख रुपये देने के बाद सह जज और गायक हिमेश रेशमिया ने नेहा कक्कड़ की तारीफ की।





आपको बता दें, रोशन अली ने दिग्गज गायक नुसरत फतेह अली खान के साथ काम किया था, लेकिन एक समय ऐसा आया जब खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें उनकी टीम को छोड़ना पड़ा। नेहा कक्कड़ के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है।





हाल ही में नेहा कक्कड़ कॉमेडिशन कपिल शर्मा के शो में जा पहुंची। जहां उन्होंने जमकर मस्ती की साथ ही अपनी लाइफ के कई किस्से भी बताए। शो में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने नेहा और उनके भाई-बहन के साथ काफी मस्ती की।





मस्ती करते हुए भारती सिंह नेहा से कहती हैं कि, मैंने नेहा के लिए लड़का देख लिया है, मैं कल ही उसके साथ डेट पर गई थी। इस पर नेहा चौंक जाती हैं और कपिल कहते है कि लड़का नेहा के लिए देखा है तो तू क्यों डेट पर गईं?





इस बात का जवाब देते हुए भारती कहती हैं कि वो कोर्ट की डेट पर गईं थीं और लड़का वकील है और लड़के को मैंने हां कर दी है। कपिल कहते हैं, नेहा से पूछे बिना हां कैसे कर दी। इस बात को सुनकर बुआ (भारती सिंह) कहती हैं कि नेहा से क्या पूछना, लड़का वकील है, बेटी हमारी जज है तो तुम्हारा क्यों ऑर्डर-ऑर्डर निकल रहा है। भारती ने सिर्फ नेहा के ही नहीं बल्कि सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के भी जमकर मजे लिए।