Neha Singh Rathore Vs Anamika Jain: इन दिनों सोशल मीडिया पर बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद छाया हुआ है. लोग इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कि एक पति ने मेहनत कर अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई और जब वो अफसर बन गई तो उसने पति को ही छोड़ दिया. खबरें तो यहां तक आईं है कि कई पतियों ने अपनी पत्नियों को पढ़ाई तक बंद करवा दी है, कहीं वो भी अधिकारी बनने के बाद उन्हें न छोड़ दें. इन तमाम विवादों के बीच ज्योति मौर्य प्रकरण पर मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर और अनामिका जैन अंबर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. 


'यूपी तक' को दिए गए इंटरव्यू में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और अनामिका अंबर जैन ने ज्योति मौर्य के प्रकरण पर खुलकर बात की. तमाम राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अलग-अलग सुर में बोलने वाली दोनों गायिकाएं ज्योति मौर्य के मुद्दे पर लगभग एक ही सुर लगाती हुई दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर की जा रही प्रतिक्रियाओं पर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि ये प्रकरण तो सिर्फ बहाना है. इसके जरिेए पुरुषों ने अपनी सारी कुंठा जाहिर कर दी है. जो लोग ज्योति पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें मनीष दुबे पर भी सवाल करने चाहिए जो खुद शादीशुदा होते हुए अफेयर कर रहे हैं, लेकिन उनका कहीं जिक्र नहीं हो रहा. 


ज्योति मौर्य पर क्या बोलीं नेहा राठौर और अनामिका जैन


नेहा राठौर ने कहा कि ये कहना गलत है कि महिलाओं को पढ़ाने से वो बिगड़ जाती हैं, पुरुष जब कुछ करते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन महिलाओं की बातें इस तरह उजागर हो जाती हैं. वहीं गायिका अनामिका अंबर ने भी यही कहा कि अगर एक महिला हत्या करे तो इसका मतलब ये नहीं होता कि सारी महिलाएं हत्या करेंगी. जरूरी है कि जब तक मामले की पूरी जांच न हो जाए तब तक इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर नहीं आनी चाहिए. 


अनामिका ने ये भी कहा कि इस मामले में झूठ बोलकर शादी करने की बात सामने आई है. ऐसे में परिजनों के लिए भी ये जरूरी है कि बेटी की शादी से पहले सही से जांच कर लें. वहीं नेहा सिंह राठौर ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर बनाया गया रिश्ता लंबा नहीं चल सकता है. इस मामले में पहली गलती आलोक मौर्य ने की जो झूठ बोलकर शादी की और दूसरी गलती ज्योति मौर्य ने की है.


ये भी पढ़ें- Defamation Case:  'सरकार के खिलाफ बोलने की मिली सजा..', राहुल गांधी की याचिका खारिज होने पर बोले कांग्रेस नेता अजय राय