'सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी...' यूपीएस को लेकर नेहा सिंह राठौर का मोदी सरकार पर तंज
Neha Singh Rathore on UPS: यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में रिटायरमेंट के बाद पेंशन बढ़ने का भी प्रावधान है, जिसे इंडेक्सेशन से जोड़ा गया है. यूपीएस केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए है.
!['सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी...' यूपीएस को लेकर नेहा सिंह राठौर का मोदी सरकार पर तंज Neha Singh Rathore Angry on Modi Govt Unified Pension Scheme Said government employees Cheating 'सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी...' यूपीएस को लेकर नेहा सिंह राठौर का मोदी सरकार पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/c6bf3faa94677b693fd71c68696686ba1724607429500487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unified Pension Scheme: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का ऐलान किया गया है. यूपीएस को सरकारी कर्मचारियों के लिए लाया गया है और यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. यूपीएस को लेकर विपक्ष भी मोदी सरकार पर हमलावर हैं और वह ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग कर रहा है. इसी बीच भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी यूपीएस पर प्रतिक्रिया दी है.
भोजपुरी लोकगायिका और कवयित्री नेहा सिंह राठौर ने यूपीएस को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. यूपीएस को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-"OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) चाहिए. UPS (उल्टी-पुल्टी-स्कीम) नहीं चाहिए, सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी बंद कीजिए."
OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) चाहिए.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 24, 2024
UPS (उल्टी-पुल्टी-स्कीम) नहीं चाहिए.
सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी बंद कीजिए.@narendramodi #OPS_लागू_करो pic.twitter.com/Fs8Rlh2XlJ
2025 से लागू किया जाएगा न्यू पेंशन स्कीम
केंद्र सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाया गया है. मोदी 3.0 सरकार की यह नई योजना है. इस योजना को अप्रैल, 2025 से लागू किया जाएगा. बता दें कि अब सरकारी कर्मचारियों को पेंशन का लाभ लेने के लिए यूपीएस और न्यू पेंशन स्कीम में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा. यूनिफाइड पेंशन स्कीम को पुरानी और नई पेंशन स्कीम की जगह पर लाया गया है.
न्यू पेंशन स्कीम में ये हैं प्रावधान
न्यू पेंशन स्कीम के तहत अगर कोई सरकारी कर्मचारी 25 साल नौकरी करने पर रिटायर होता है तो उसे उसकी पिछली 12 महीने की बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन के रूप दिया जाएगा. अगर कोई कर्मचारी अगर 10 साल काम करता है तो उसे करीब 10 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी. वहीं, कुछ राज्यों में सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू है, लेकिन नए पेंशन स्कीम को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर जमकर हमला कर रहा है.
एजेंसी इनपुट के साथ
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी से पहले ब्रजवासियों को CM योगी ने दी बड़ी सौगात, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये खास सुविधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)