Vinesh Phogat Disqualified News: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित हो चुकी हैं. इस मामले को लेकर कई बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"साहब को सारी समस्या मेडल से थी, इसीलिए जीते हुए मेडल को भी जाने दिया गया. अगर खिलाड़ी का वजन मैनेज नहीं होता तो नॉर्मली खिलाड़ी खुद को घायल घोषित करके जीते हुए मैडल के साथ विड्रो कर लेते हैं. Weighing कोई डॉपिंग जैसी प्रक्रिया नहीं है कि आपको सैंपल देना ही देना है भले ही आप घायल हो! कोच सहित विनेस की टीम में जो लोग थे, उनका यह काम था कि अगर विनेस का वेट आज मैनेज नहीं हो रहा तो उसको घायल घोषित कर के विड्रो करवा देते. सिल्वर मेडल तो पक्का था. एक संदिग्ध सी बेवकूफी हुई है जिसके कारण भारत को एक पक्के Olympic Medal से हाथ धोना पड़ा है. रूल-बुक की अंतिम पंक्तियाँ पढ़िए, नियमों के अनुसार सिल्वर मेडल पक्का था."
वहीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, "पूरे देश को पदक की उम्मीद थी, मेरे साथ पूरे देश को दुख है, मुझे पता चला है कि 150 ग्राम वजन ज्यादा था जिसके चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया. नियमों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा."
बता दें कि मंगलवार (6 अगस्त) को विनेश फोगाट ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं, उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को 5-0 से हराया. उनके फाइनल को लेकर देश को लोगों में उत्साह था लेकिन अब सभी देशवासियों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
अयोध्या कांड पर 'पोस्टर वार' तेज, योगी सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- कहां है बाबा का बुलडोजर?