Neha Singh Rathore Facebook: 'यूपी में का बा' (UP Me Ka Ba) गाने वाली मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का फेसबुक अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो गया है. सिंगर ने दावा किया है कि बुधवार शाम से उनके फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर मास रिपोर्टिंग की जा रही थी. उन्होंने कहा कि आलोचना की प्रतिक्रिया में ये रवैया ठीक नहीं है.
सिंनर ने ये जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, "पिछले कुछ हफ्तों से मेरे फेसबुक अकाउंट को हैक करने की कोशिश की जा रही थी. कल शाम मेरे फेसबुक अकाउंट की मास रिपोर्टिंग की गई जिसके चलते मेरा अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो गया है. आलोचना की प्रतिक्रिया में ये रवैया ठीक नहीं है."
UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा- 'दलित-पिछड़ों का गला घोट रही BJP, अजगर की तरह...'
कानपुर कांड पर साधा था निशाना
दरअसल, कानपुर अग्निकांड के बाद से नेहा सिंह राठौर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कानपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान मां और बेटी की जलकर मौत हो गई थी. जिसके बाद नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने के जरिए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था और सवाल किए थे. जिसके बाद नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस भी भेजा था और उनके घर पुलिस भी गई थी. जिसका वीडियो सिंगर ने शेयर किया था.
हालांकि नेहा सिंह राठौर के समर्थन में कई राजनीतिक दिग्गज और हस्तियां आई गई थीं. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मार्कण्डेय काटजू की भी प्रतिक्रिया आई थी. तब सिंह ने उनकी प्रतिक्रिया पर कहा था, "सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री मार्कण्डेय काटजू जी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से मुझे भेजे गए नोटिस को अवैध बताया है और मुझे आश्वासन दिया है कि भारत की न्यायपालिका न्याय के पक्ष में मेरे साथ खड़ी है. जिस पीड़ा को मैं और मेरा परिवार झेल रहा है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?"