Neha Singh Rathore: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के सामने यूपीपीएससी अभ्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है. इस दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच कई बार धक्का मुक्की और झड़प की खबरें सामने आ रही है. जिसे लेकर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पुलिस पर छात्रों के साथ बल प्रयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार का ये रवैया ठीक नहीं है.
नेहा सिंह राठौर लगातार यूपीपीएससी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में अपनी आवाज मुखर कर रही है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस आंदोलन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें छात्रों को जबरन हटाने की कोशिश की जा रही है, जबकि छात्र वहां से हटने को तैयार नहीं है. इस वीडियो में कई लड़कियां धरने मे देखी जा सकती है, जिनका हाथ पकड़कर उन्हें हटाने की कोशिश हो रही है.
योगी सरकार पर बरसीं नेहा सिंह राठौर
इस वीडियो को शेयर करते हुए करते हुए नेहा राठौर ने लिखा- 'प्रयागराज के छात्रों के साथ पुलिस बल प्रयोग कर रही है. अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ने वालों के साथ योगी सरकार का ये रवैया ठीक नहीं है. आखिर क्या गलती है इन छात्रों की? यही कि इन्होंने भाजपा को वोट दिया! इन्हें अपनी गलती सुधारनी होगी.'
इससे पहले भी उन्होंने धरने पर बैठे छात्रों को सावधान रहने की अपील की थी. नेहा ने वीडियो जारी छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि 'जो लोग नॉर्मलाइज़ेशन के ख़िलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें सबसे पहले अपने आसपास मौजूद भाजपाई तत्वों से सावधान रहना होगा. ये वही लोग है जो आपके आंदोलन को भटकाने की कोशिश करेंगे. और सरकार को ख़ुश करने के लिए आपके भविष्य को दाँव पर लगा देंगे.
बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार चौथे दिन भी जारी है. पिछले तकरीबन 70 घंटे से छात्रों का आंदोलन बिना किसी ब्रेक के चल रहा है. हजारों अभ्यर्थी दिन-रात आयोग के बाहर की सड़कों पर डटे हुए हैं. देर रात प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ और पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने एक बार फिर छात्रों से बातचीत की. हालांकि अब तक इसका हल नहीं निकल पाया है. छात्रों का कहना है कि जब तक नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को खत्म नहीं किया जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा.
RSS से जुड़े शख्स की जमीन की पैमाइश लटकाई, UP में IAS-PCS समेत 4 अफसर सस्पेंड