Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के शोषण का मामला गरमाया हुआ है, बीजेपी समेत कई कई बड़े नेता इस पर सवाल उठ चुके हैं. वहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी इसे लेकर प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए हैं. नेहा राठौर ने कहा कि जब ममता जी के ही राज में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है तो वो किस मुँह से दूसरे नेताओं की आलोचना करती है. 


नेहा सिंह राठौर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी राज्य में महिलाओं पर अत्याचार होता रहता है इसका मतलब है कि वो मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल हैं. नेहा राठौर ने एक्स पर लिखा, 'पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ जो बलात्कार हुए हैं, उन पर ममता जी का क्या कहना है? किस बात की मुख्यमंत्री हैं वो? किस मुँह से वो दूसरे नेताओं की आलोचना करती हैं जब ख़ुद उनके राज्य का ये हाल है?' 


नेहा राठौर का ममता बनर्जी पर निशाना
नेहा राठौर ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और कहा कि, 'किसी महिला मुख्यमंत्री के शासन में उसके राज्य की महिलाओं पर अत्याचार होते रहने का मतलब उस मुख्यमंत्री का अत्याचार में शामिल होना है. बस...'


नेहा सिंह राठौर अक्सर सत्ता विरोध कविताओं को लेकर सुर्खियों में रहती है. वो यूपी में काबा गाने से सुर्खियों में आईं थी, जब उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाए थे. वो अक्सर तमाम बड़े मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखती हैं, जिसे लेकर वो कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं. 


चंद्रशेखर ने भी जताया विरोध
नेहा राठौर के अलावा भीम आर्मी चीफ़ और आज़ाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने भी इस घटना पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला उत्पीड़न व हिंसा की खबरों का सामने आना और इसे लेकर वहाँ के हालात चिंताजनक है. भीम आर्मी भारत एकता मिशन पश्चिम बंगाल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द पीड़ितों से मिलेगा. हम राज्य सरकार से मामले की न्यायिक जाँच और दोषियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही की माँग करते हैं.'


दरअसल पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता शाहजहाँ शेख़ पर महिलाओं के उत्पीड़न और उनकी ज़मीन क़ब्ज़ाने का आरोप लगा है. महिलाओं का आरोप है कि शेख के गुंडे उन्हें जबरन रात को घर से उठाकर ले जाते थे. इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है. बीजेपी इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर ही है वहीं कांग्रेस ने भी ममता सरकार पर गुंडाराज का आरोप लगाया है. शुक्रवार को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल को भी संदेशखाली जाने से रोक दिया गया. ममता सरकार ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं की वहाँ एंट्री पर रोक लगा दी है.


UP Politics: अब BJP की राह चले चंद्रशेखर आजाद! इस मुद्दे पर लिया बड़ा फैसला, विपक्षी दलों में बढ़ेगी खटपट