Neha Singh Rathore News: ज्‍योतिष्‍पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने केदारनाथ धाम में 228 किलो सोना चोरी होने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर सियासत गर्मा गई है. शंकराचार्य के आरोपों के बाद भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. उन्होंने भी उनका बात का समर्थन करते हुए मंदिर से ग़ायब हुए सोने को लेकर सवाल किया. 


भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने सवाल किया कि अगर मंदिर से सोना चोरी हुआ है तो फिर इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है. वहीं उन्होंने दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर की अनुकृति का भी विरोध किया और कहा कि ये मंदिर कोई दुकान नहीं है जिसकी ब्रांच कहीं भी खोल दें. 


नेहा राठौर ने उठाए सवाल
नेहा राठौर ने एक्स पर लिखा- 'केदारनाथ का 228 किलो सोना किसने चुराया? इसकी जाँच क्यों नहीं हुई? अगर जाँच नहीं हुई तो अनुमान लगाइए सोना किसने चुराया होगा..! केदारनाथ की लूट के बाद अब दिल्ली में नया केदारनाथ बनाने की तैयारी है. केदारनाथ कोई दुकान नहीं है कि एक ब्रांच दिल्ली में भी खोल दी जाये..' 



दरअसल ज्‍योतिष्‍पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सोमवार को मुंबई में शिवसेना (उद्धव) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री गए थे, जहां से निकलते हुए उन्होंने पत्रकारों से बात की, इस दौरान उन्होंने केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना ग़ायब कर दिया गया है. इस बात की जांच क्यों नहीं की जाती है. इसका कौन ज़िम्मेदार है. क्यों इसकी जांच नहीं होती है ये कहां का नियम है.  


शंकराचार्य ने इस दौरान दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि वहां पर इतना बड़ा घोटाला हो गया तो अब आप दिल्ली में केदारनाथ बना लोगे और फिर वहां दूसरा घोटाला करोगे. शंकराचार्य के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्षी दलों ने भी इसे लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया है. 


डिजिटल हाजिरी पर सियासत तेज, अखिलेश यादव बोले- शिक्षक और शिक्षा के खिलाफ है BJP