टीम इंडिया के स्वागत में उमड़ी भीड़ पर भड़की नेहा सिंह राठौर, कहा- बेगानी शादी में अब्दुल्ला...
Neha Singh Rathore News: भोजपुरी लोकगायिका ने टी-20 विश्वकप में जीत के बाद टीम इंडिया के स्वागत में उमड़ी भीड़ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बेगानी शादी में कब तक अब्दुल्ला बने रहोगे.
Neha Singh Rathore News: टी-20 विश्वकप में शानदार जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को लौटी टीम इंडिया का मुंबई में शानदार स्वागत किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग उमड़े. दूर-दूर तक लोग ही लोग नजर आ रहे थे. पैर रखने तक की जगह नहीं थी. खिलाड़ियों के स्वागत में उमड़ी इस भीड़ पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने तंज कसा है. उन्होंने बेरोजगारी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि खुद विजेता बनो.
भोजपुरी लोकगायिका ने मुंबई में उमड़ी भीड़ को लेकर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी और कहा कि कब तक दूसरों की बेगानी शादी में अब्दुल्ला बनकर घूमते रहोगे. अपने लिए संघर्ष करो. उन्होंने लिखा- 'सुनो बेरोज़गारों… दूसरों के विजय जुलूस में शामिल होकर कब तक अपने हालात से मुँह छुपाओगे? कब तक बेग़ानी शादी में अब्दुल्ला बने रहोगे? अपने रोजगार और नौकरी के लिए संघर्ष करो… खुद विजेता बनो…'
टीम इंडिया के स्वागत पर भड़की नेहा राठौर
नेहा सिंह राठौर ने इससे पहले भी भारत की जीत पर जश्न मनाने वालों पर भी भड़कती हुई दिखाई दी थी. उन्होंने कहा- 'बत्तीस साल की उम्र में बाप के पैसों से खरीदे मोबाइल में नेट पैक डलवाकर क्रिकेट को अपना धर्म बताने वाले बेरोजगार... तुम सिर्फ दया के पात्र हो. क्रिकेट और हिन्दू-राष्ट्र जैसे झुनझुनों से खुद को कब तक बहलाओगे? देश तब तक नहीं जीतेगा जब तक तुम और तुम्हारे जैसे लाखों युवा बेरोजगार रहेंगे.'
टी-20 विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार को जब भारत पहुंची तो एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली और मुंबई में भी उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया गया. इस जश्न में इतनी बड़ी संख्या में लोग उमड़े कि जिसने सबको हैरान कर दिया. पहले टीम इंडिया खुली बस में सवार होकर मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंची.
इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए लोगों का सैलाब दिखाई दिया. इतने लोग यहां पहुंचे थे कि दूर-दूर तक फैंस ही दिखाई दे रहे थे. दूर-दूर तक ज़बरदस्त ख़ुशी और उत्साह देखने को मिल रहा थी. फैंस टीम इंडिया के लिए चीयर कर रहे थे. इस दौरान खिलाड़ी भी बस में नाचते हुए नजर आएं. लोग न सिर्फ सड़क पर बल्कि घरों की छतों और पेड़ों पर चढ़कर उनकी एक झलक के लिए बेताब दिखे.
हाथरस भगदड़ के पीड़ितों से राहुल गांधी ने किया ये वादा, परिवार बोला- हमसे पूछा कि...