UP News: भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने गानों के जरिए नेताओं और पार्टियों पर निशाना साधती हैं. इसी बीच नेहा सिंह राठौर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था अंधभक्तों डरना नहीं है, चलो फर्जी पोस्टर और झूठी खबरें बनाना शुरू करो. उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने उनके ही गाने शेयर कर लिखा कि आप तो इसमें  केजरीवाल को गरिया रही हो. वहीं अब इस पर नेहा सिंह राठौर ने पलटवार किया है.


नेहा सिंह राठौर ने उस यूजर को जवाब देते हुए लिखा-"लोकतंत्र समझते हैं? इसे ही कहते हैं. मैंने तमाम मुद्दों पर अरविन्द केजरीवाल की खूब आलोचना की, लेकिन उन्होंने कभी FIR नहीं करवाई, नोटिस नहीं भिजवाया. लेकिन आपके अब्बा-हुजूर से मेरे गीत तक बर्दाश्त नहीं हुए. खैर छोड़िये, इए फेक न्यूज़ फैलाइये, दो रुपया कमाइये."






इससे पहले भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने रेल हादसों को लेकर भी सरकार पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि क्या भारतीय रेल की सुपारी ले ली गई है. इस सरकार में चाहे पेपर लीक हो जाए या महंगाई बढ़ जाए या फिर कोई ट्रेन हादसा हो जाए, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं होता यह सरकार हर बात के लिए गैर जिम्मेदार है.


बता दें कि नेहा सिंह राठौर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज में सवाल पूछती रहती हैं. हाल ही नेहा सिंह राठौर ने मणिपुर हिंसा पर भी सवाल कर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि पुलिस और सेना के लिए आरक्षित 9mm की पिस्टल पेशेवर अपराधियों की पहली पसंद होती है और खूब बरामद होती है. कॉमन सेंस लगाकर बताइये कि अपराधियों को ये हथियार और इसकी गोलियां कहां से मिलते होंगे? अच्छा बताइये मणिपुर में उपद्रवियों को आधुनिक मशीनों से बने ड्रोन कहां से मिले होंगे?


UP के कई जिलों में बारिश से तबाही, कहीं गिरी छत तो कहीं जलमग्न हुई सड़कें, जानें- आपके इलाके का हाल