भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने CM नीतीश कुमार की तस्वीर शेयर कर लगाया ये आरोप, जानें क्या कहा
Bihar News: केंद्र में मोदी सरकार नीतीश कुमार की जेडीयू और नायडू की टीडीपी के समर्थन से चल रही है. अगर ये दोनों नेता अपना समर्थन वापस ले लेते है तो एनडीए सरकार गिर जाएगी.
UP Politics: बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सियासी पारा हाई है. कांग्रेस, सपा, बसपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने अमित शाह से माफी की मांग की है वहीं इस पूरे घमासान में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर की भी एंट्री हो गया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर शेयर का उन पर बड़े आरोप लगाए हैं.
नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की तस्वीरें शेयर की और उन पर अंबेडकर का अपमान करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब वक्त आएगा तो इसका भी हिसाब होगा. उन्होंने एक्स पर लिखा- 'कुर्सी के लालच में जो लोग बाबसाहेब का अपमान करने वालों का साथ दे रहे हैं, समय आने पर उनका भी हिसाब किया जाएगा.'
कुर्सी के लालच में जो लोग बाबसाहेब का अपमान करने वालों का साथ दे रहे हैं, समय आने पर उनका भी हिसाब किया जाएगा.#तड़ीपार_माफ़ी_मांग pic.twitter.com/HWwuF0BS4z
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) December 21, 2024
नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना
भोजपुरी गायिका अक्सर तमाम सियासी और सामाजिक मुद्दों के लेकर सोशल मीडिया पर मुखर रहती है और अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में भी छाई रहती है. उन्होंने एक और पोस्ट में 'भारत को बुद्ध और अंबेडकर का देश बताया और लिखा- भारत बुद्ध और अंबेडकर का देश है. भारत बुद्ध और अंबेडकर को चाहने वालों का देश है. जो टकराएगा वो मिट्टी में मिल जाएगा.'
दरअसल केंद्र में मोदी सरकार नीतीश कुमार की जेडीयू और नायडू की टीडीपी के समर्थन से चल रही है. अगर ये दोनों नेता अपना समर्थन वापस ले लेते है तो एनडीए सरकार गिर जाएगी. इसलिए नेहा सिंह राठौर ने अमित शाह के बयान को लेकर इन दोनों नेताओं को भी घेरने की कोशिश की है.
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्ष को जवाब देते हुए अंबेडकर का जिक्र करते हुए अपनी बात रखी, जिसमें से 11 सेकेंड के वीडियो का काटकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो ये क़ह रहे हैं कि आजकर अंबेडकर..अंबेडकर करना विपक्ष का फैशन बन गया है इतना अगर भगवान का नाम लेते तो उन्हें सात जन्मों का मोक्ष मिल जाता है. इसके आगे वो ये समझाते हुए दिख रहे हैं कैसे पिछली सरकारों में संविधान की धज्जियां उड़ाई गई.
'मेरी भक्ति का मजाक बनाया', कोर्ट पहुंचे अभिनव अरोड़ा, 7 यूट्यूबर्स पर FIR दर्ज करने की मांग