'माफी का तरीका थोड़ा कैजुअल है..', स्मृति ईरानी के बयान पर नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज
Smriti Irani Statement: स्मृति ईरानी ने एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी की तारीफ की है, जिस पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने तंज कसा है.
Neha Singh Rathore: अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी राजनीति में बदलाव आया है. स्मृति का ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिस पर अब भोजपुरी गायिका और कवयित्री नेहा सिंह राठौर ने तंज कसा है.
नेहा सिंह राठौर ने स्मृति ईरानी द्वारा की गई राहुल गांधी की तारीफ को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उनका सॉरी बोलने का तरीका कैजुअल है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'स्मृति जी का सॉरी बोलने का तरीका थोड़ा कैजुअल है. मुझे लगता है उनकी पॉलिटिक्स में एक चेंज आया है.'
स्मृति ईरानी ने की राहुल गांधी की तारीफ
इससे पहले स्मृति ईरानी ने एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा- "राहुल गांधी की राजनीति में बदलाव आया है. वो संसद में टीशर्ट पहन रहे हैं, वो जानते हैं कि उस सफेद टीशर्ट से वो युवा पीढ़ी में क्या संदेश देना चाह रहे हैं. हम इस गलतफहमी में न रहे कि वो कोई भी कदम.. वो कदम चाहे आपके अच्छा लगे या बुरा लगे. वो आपको बचकाना लगे.. लेकिन, वो अब अलग राजनीति कर रहे हैं."
2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. जिसके बाद वो संसद से लेकर सड़क तक राहुल गांधी और गांधी परिवार पर हमला करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती थी. उनके बयान पर हमले बोलती थी. हालांकि राहुल गांधी ने उनके खिलाफ कभी कोई बयानबाजी नहीं.
2024 में स्मृति ईरानी को कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने हरा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफ़ी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. ऐसे में राहुल गांधी ने उनका बचाव किया था. राहुल गांधी ने कहा अपने समर्थकों से कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है ऐसे में स्मृति ईरानी के प्रति अपमानजनक भाषा और बुरे व्यवहार से बचे. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि किसी का अपमान करना ताक़त नहीं बल्कि कमजोरी की निशानी है.
स्मृति ईरानी ने जमकर की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ, जानें क्या कहा