UP Mein Ka Ba Season 2: का बा फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का यूपी में का बा ( (UP Mein Ka Ba) सीजन 2 भी आ गया है. यूपी में का बा सीजन 2 में नेहा सिंह राठौर ने कानपुर अग्निकांड और योगी सरकार के बुलडोजर पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं नेहा सिंह राठौक ने यूपी में का बा सीजन 2 में नेहा सिंह राठौर ने कहा कि बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है.
नेहा ने अपने अंदाज में गाना गाते हुए कहा कि "बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर वार बा. यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा." इसके साथ ही नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा सीजन 2 कहा कि आग लगी तो हिंदू जलेंगे और मुसलमान भी जेलेंगे अब ये मत समझना कि अब्दुल का मकान जलेगा. इसके साथ ही नेहा ने अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए भी योगी सरकार पर निशाना साधा.
कानपुर हादसे पर ट्वीट कर जताया था दुख
बता दें कि हाल ही में कानपुर हादसे को लेकर नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट भी किया था. नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करके लिखा था, "आज का हिन्दू अब्दुल को टाइट करने में इतना व्यस्त है कि उसे कानपुर देहात में मां-बेटी के जिंदा जल जाने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा. अब उसकी भावनाएं सिर्फ दीपिका के कपड़ों के रंग से आहत होती हैं." उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय नेहा सिंह राठौर का 'यूपी में का बा' गाना काफी सुर्खियों में रहा था. इसे गाने को बाद में बीजेपी यूपी में बाबा गाना लेकर आई थी, जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताई थीं.
Gorakhpur News: गोरखपुर में बिदके हाथी ने तीन लोगों को कुचला, हादसे को लेकर सीएम योगी ने दिया ये निर्देश