कानपुर, प्रभात अवस्थी: कानपुर जिले के बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा में एक  स्क्रैप कारोबारी की सोते वक्त धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की सूचना जैसे ही परिजनों और इलाके के लोगों को लगी, तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.


45 वर्षीय असरफ खरादी की हत्या


बाबूपुरवा के मुंशी पुरवा इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय असरफ खरादी के स्क्रैप का काम करते थे. सोमवार देर रात वो छत पर सोने गए. आज सुबह जब असरफ का बेटा उन्हें जगाने के लिए छत पर गया, तो देखा कि उसके पिता का शव खटिया पर लहू-लुहान अवस्था मे पड़ा हुआ है. जिसके बाद पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई.


हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद


वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. वहीं, घटनास्थल पर फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए. मामले की गंभीरता से जांच कराई गई. वहीं, पुलिस ने हत्या में उपयोग होने वाले हथियार को भी बरामद कर लिया है.


सबसे पहले बेटे ने देखा पिता का लहू-लुहान शव


बता दें कि मृतक की पत्नी शबनम की आठ साल पहले मौत हो गई थी, वो अपनी बेटी  मुस्कान (19) और बेटे इरफान (17) के साथ मकान में रह रहे थे. परिजनों का कहना है कि कि सोमवार रात को खाना खाने के बाद अशरफ छत पर सोने चले गए थे. सुबह काफी देर तक जब वो छत से उतरकर नहीं आए, तो बेटा इरफान उन्हें जगाने छत पर गया, तो देखा कि असरफ का शव खटिया पर लहू लुहान पड़ा हैं.


हत्यारोपी पड़ोसी गिरफ्तार


एसपी साउथ ने बताया कि डॉग स्क्वायड के आधार पर पड़ोस के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, तो पूछताछ में उसने हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया है. इस मामले में ये बात सामने आ रही है कि पकड़े गया युवक मृतक की बेटी से शादी करना चाह रहा था, पर उसके पिता शादी के खिलाफ थे, जिसके चलते उसने हत्या कर दी.


यह भी पढ़ें:


नोएडा: नकली दस्तावेज के सहारे वायु सेना की जमीन बेचने वाला जालसाज गिरफ्तार, करोड़ों रुपये हड़पे थे