Dog Attacked In Lucknow: लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में कुत्ते का आतंक देखने को मिला है. संकल्प नामक युवक को कुत्ते ने प्राइवेट पार्ट काटकर बुरी तरह घायल कर दिया. प्रेम नगर निवासी पीड़ित का कहना है कि शनिवार रात करीब 10 बजे जागरण में शामिल होकर घर पहुंचा था. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले शंकर के पालतू कुत्ते ने प्राइवेट पार्ट काटकर बुरी तरह घायल कर दिया.
हमले से लहुलुहान पीड़ित का आरोप है कि कुत्ते का मालिक शंकर मौके पर मौजूद था और उसने किसी भी तरह से मदद नहीं की. घटना के बाद युवक खुद इलाज कराने लोकबंधु हॉस्पिटल गया. लोकबंधु हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पड़ोसी के कुत्ते ने प्राइवेट पर हमला कर किया घायल
दो दिन तक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मूत्राशय की नली डैमेज हो गयी है और मूत्राशय की डैमेज नली को ठीक करने में काफी समय लगेगा. पीड़ित की सूचना पर पुलिस थाना कृष्णानगर में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. हाल ही में पालतू कुत्ते ने हमला कर कैसरबाग के बंगाली टोला निवासी रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला तिवारी की जान ले ली थी. घटना के बाद नगर निगम की टीम ने 15 दिन तक पालतू पिटबुल को अभिरक्षा में रखा.
पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, तफ्तीश शुरू
नगर निगम ने सभी पालतू कुत्तों को टीका लगवाने और नगर निगम में पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन की बात कगी. कृष्णानगर थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पीड़ित संकल्प की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुत्ते के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कुत्तों के आतंक को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को हेल्पलाइन नंबर तक जारी करना पड़ा.