Nepal Election: नेपाल में चुनाव को लेकर बलरामपुर की सीमा पर सतर्कता, अधिकारियों की बैठक में हुआ ये फैसला
Nepal Election 2022: नेपाल के दांग जिले के अधिकारियों के साथ बलरामपुर जिले के अधिकारियों की मीटिंग हुई. इसमें बॉर्डर सील करने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने पर बातचीत हुई.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश का बलरामपुर (Balrampur) जिला 86 किलोमीटर की सीमा नेपाल के साथ साझा करता है. जिले से नेपाल के दांग और तुलसीपुर जिले लगे हुए हैं. नेपाल में होने वाले आम चुनावों के लिए 20 नवम्बर को मतदान (Nepal Election 2022) किया जाएगा. इस चुनाव में नेपाली जनता अपने उच्च व निम्न संसद सदन के लिए सांसदों का चुनाव करेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल के अधिकारियों ने 17 नवम्बर को सीमा सुरक्षा बल के कैम्प (BSF Camp) में बैठक की. नेपाल के दांग जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बलरामपुर जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की बाई-लेटरल मीटिंग हुई.
दिए गए ये निर्देश
दांग जिले के मुख्य जिलाधिकारी हीरालाल रेजमी, पुलिस अधीक्षक दांग बीर बहादुर, अधीक्षक नेपाल प्रहरी विनोद केसरी और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने बलरामपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, एसपी बलरामपुर राजेश सक्सेना, एसपी श्रावस्ती अरविंद कुमार मौर्य समेत कई समकक्षों के साथ मीटिंग की. 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाने, शांति बनाए रखने, बॉर्डर को 72 घंटों के लिए सील करने, मादक पदार्थों और अन्य निषिद्ध पदार्थों की तस्करी रोकने पर बातचीत हुई.
लोगों ने क्या कहा
आम नागरिकों ने बताया कि नेपाल में होने वाले चुनाव की वजह से भारत-नेपाल सीमा सील है और आवागमन में दिक्कत हो रही है. बॉर्डर सील होने के कारण आम लोगों व पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ना तो कोई इधर से उधर जा सकता है और ना ही कोई इधर उधर से इधर आ सकता है. नेपाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है. दोनों तरफ भारी मात्रा में पुलिस और अन्य बलों की तैनाती है.
डीएम ने क्या कहा
वहीं जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर चुनावों की वजह से सतर्कता बरती जा रही है. दोनों देशों ने अपने-अपने समकक्षों के साथ बाई लेटरल मीटिंग की है. इसमें सीमा पर सतर्कता बरतने, कस्टम व सीमा सुरक्षा बलों को निगरानी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है.