Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत रेवड़ी तालाब में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब नेपाल के रहने वाले एक युवक ने क्षेत्र के चार से पांच लोगों पर फ़ावड़े से हमला कर दिया. इस दौरान तीन लोगों को मामूली चोट आईं जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो लोगों का इलाज ट्रामा सेंटर में कराया गया. फिलहाल रेवड़ी तालाब क्षेत्र में एक ही समुदाय के पांच लोगों पर हमले के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद मौके पर डीसीपी, एसीपी, एडीसीपी, सहित निकटतम थानों की पुलिस फोर्स ने पहुंच कर क्षेत्रीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.


वाराणसी पुलिस प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात भेलूपुर थाना अंतर्गत रेवड़ी तालाब क्षेत्र में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब नेपाल के रहने वाले एक युवक ने क्षेत्र के ही पांच लोगों पर फावड़े से हमला कर दिया. इस हमले में 3 लोगों को मामूली चोट आईं जबकि 2 लोग को गंभीर चोट लगने की वजह से जनपद के ट्रामा  सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया है. 


इस दौरान क्षेत्र के एक ही समुदाय के लोगों पर युवक ने हमला किया था, इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर इसका विरोध जताया. मौके पर डीसीपी, एसीपी, एडीसीपी सहित अन्य थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई, इसके बाद लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. जानकारी मिलने तक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.


मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा युवक
इस मामले में वाराणसी पुलिस प्रशासन द्वारा हमलावर युवक को हिरासत में ले लिया गया है. इस पूरी घटना के संबंध में उससे पूछताछ जारी है. यह युवक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर युवक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. प्रथम जानकारी मिलने तक यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. जानकारी मिलने तक वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत रेवड़ी तालाब क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है.


ये भी पढ़ें: अब्बास अंसारी को मिली बड़ी राहत, दो मामलों में मिली जमानत, क्या जेल से आएंगे बाहर?