Nepal Plane Crash: नेपाल हादसे में मृत भारतीय के सपने में आए थे भगवान पशुपतिनाथ, नेपाली मित्र ने बताई पूरी कहानी
Nepal Crash: नेपाल हादसे में मरे एक भारतीय ने सपने में भगवान पशुपतिनाथ (Pashupatinath) को देखा था. इसकी जानकारी उनके नेपाली मित्र ने सोमवार को दी है. मृतक गाजीपुर का रहने वाला था.
![Nepal Plane Crash: नेपाल हादसे में मृत भारतीय के सपने में आए थे भगवान पशुपतिनाथ, नेपाली मित्र ने बताई पूरी कहानी Nepal Plane Crash Lord Pashupatinath had come in dream of dead Indian in Passenger accident Nepali friend told whole story Nepal Plane Crash: नेपाल हादसे में मृत भारतीय के सपने में आए थे भगवान पशुपतिनाथ, नेपाली मित्र ने बताई पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/340f64c97e6236423e5478eefc5d13ca1673919256484369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nepal Plane Crash: नेपाल में हादसे का शिकार हुए येति एयरलाइन के विमान में सवार पांच में से एक भारतीय ने सपने में भगवान पशुपतिनाथ को देखा था और इसी कारण वह दर्शन-पूजन के लिए काठमांडू आया था. भारतीय नागरिक के नेपाली मित्र ने सोमवार को यह बात बताई. भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित सरलाही जिले के रहने वाले अजय शाह (26) ने बताया कि हनीमून के बाद भारत से काठमांडू लौटते समय उनकी दोस्ती चार भारतीय नागरिकों से हुई थी.
अधिकारियों ने बताया कि येति एयरलाइन के विमान में पांच भारतीय अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल सवार थे. ये सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे. शाह ने कहा कि विमान हादसे की खबर सुनकर उन्हें बहुत सदमा लगा और उन्हें अचानक याद आया कि कैसे उन्होंने चारों भारतीय नागरिकों के लिए नेपाली रुपये और हवाई टिकट आदि का इंतजाम किया था और रविवार को उन्हें हवाई अड्डे भी छोड़ा था.
Joshimath Sinking: आंदोलनकारियों ने PM मोदी को लिखा पत्र, राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए की ये मांग
दोनों थे अच्छे दोस्त
शाह ने याद किया, ‘‘मेरी पत्नी और मैं, उन चारों भारतीयों के साथ बीरगंज से काठमांडू आते हुए उसी वाहन में थे. सिर्फ दो दिनों में हम अच्छे दोस्त बन गए थे.’’ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले सोनू जायसवाल ने शाह को बताया था कि उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ को सपने में देखा था और इसी कारण वह काठमांडू दर्शन को आए हैं. काठमांडू पहुंचने पर शाह उन्हें पशुपतिनाथ मंदिर, स्वयंभूनाथ स्तूप और भृकुटी मंडप में फन पार्क लेकर गए.
शाह ने बताया, पहले उनकी योजना बर्फबारी देखने के लिए कालिनचौक जाने की थी, लेकिन बाद में पैराग्लाइडिंग करने और पहाड़ देखने के लिए वे पोखरा चले गए. बता दें कि नेपाल हादसे में मरे पांच भारतीयों में चार गाजीपुर के रहने वाले थे. उनके परिजनों को अब नेपाल ले जाया गया है. उनका डीएनए टेस्ट होगा, इसके बाद शव की शिनाख्त की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)