Nepal Plane Crash: नेपाल में हुए विमान हादसे की वजह से मारे गए लोगों में चार उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर जिले के निवासी थे. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने रविवार को बताया, 'नेपाल में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के रहने वाले सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी शामिल हैं. वे कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे.' वहीं नेपाल हादसा से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 


वायरल वीडियो पर सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो मृतक द्वारा हादसे से पहले किए गए फेसबुक लाइव का है. वहीं गाजीपुर के जिलाधिकारी ने बताया, 'मृतकों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है. हमारे उपजिलाधिकारी और अन्य अफसर उनसे मुलाकात कर रहे हैं.' अखौरी ने बताया, 'हम दूतावास के संपर्क में भी हैं. नेपाल में बचाव कार्य जारी है. फिलहाल रात होने के कारण यह रुक गया है लेकिन यह सोमवार को दोबारा शुरू होगा. शव प्राप्त होने के बाद हम आवश्यक कार्यवाही करेंगे.'



Magh Mela 2023: प्रयागराज में मकर संक्रांति पर 39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी की आई प्रतिक्रिया


क्या बोले अधिकारी?
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक और जनसंपर्क अधिकारी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि जिले के मारे गए लोगों में से विशाल शर्मा भदेसर क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी गांव के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि सोनू जायसवाल का चक जैनब और अलावलपुर चट्टी दोनों ही जगह मकान हैं, मगर वह इन दिनों सारनाथ में रह रहे थे. वहीं फेसबुक लाइव के वीडियो पर गौर करें तो स्पष्ट होता है कि लाइव के दौरान ही ये हादसा हुआ है. 


सूत्रों की माने तो लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले प्लेन क्रैश हुआ था. जिस एयरपोर्ट में प्लेन लैंड होने वाली थी, उसका उद्घाटन एक जनवरी को ही हुआ था. गौरतलब है कि नेपाल में पिछले 30 साल में हुए सबसे भीषण हादसों में से यह एक है. यह यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे.