नशे पर पुलिस का प्रहार, नए साल से पहले चरस संग नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने नेपाली महिला तस्कर को तकरीबन 5 लाख रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। महिला ने कबूला है कि वो दिल्ली, जयपुर समेत कई शहरों में चरस सप्लाई कर चुकी है।
बलरामपुर, एबीपी गंगा। बलरामपुर जिले से सटे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक नेपाली महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला के पास से 2 किलो चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। ये मामला बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
बता दें कि बलरामपुर जिले की तकरीबन 80 किलोमीटर की सीमा भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को छूती है। ये खुली सीमा है, जिस कारण यहां अवैध और प्रतिबंधित चीजों की तस्करी भी धड़ल्ले से होती है। यहां हो रही तस्करी को न तो सिविल पुलिस रोक पा रही है और ना ही सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान। हालांकि, गश्त के दौरान जिले की पचपेड़वा पुलिस ने भारत नेपाल सीमा के करीब से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो नेपाल की रहने वाली है।
मामला बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां पर भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तंबोला पुल हरिहरपुर के पास गस्त के दौरान पचपेड़वा पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर कमला को गिरफ्तार किया है, जो कि नेपाल राष्ट्र के बुटवल थाना भैरवा जिला रुपईडीहा की रहने वाली है। तलाशी के दौरान पुलिस ने इसके पास से 2 किलो चरस बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में कमला ने पुलिस को बताया कि वह अब तक 7-8 बार दिल्ली, जयपुर आदि शहरों में चरस की सप्लाई कर चुकी है।
एएसपी अरविंद कुमार मिश्र ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पचपेड़वा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उसने एक नेपाली महिला तस्कर को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। कमला नाम की इस महिला तस्कर के ऊपर पचपेड़वा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 238/19, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करा कर अभियोक्ता को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
ABP GANGA TOP 30: राजनीति से लेकर यूपी-उत्तराखंड की खबरें पढ़ें नॉनस्टॉप एमपी, महाराष्ट्र के बाद झारखंड में भी मुरझाया कमल, नक्शे पर यूं सिमट रहा भगवा