चंपावत, एबीपी गंगा। चंपावत जिले की बनबसा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो किलो अफीम के साथ एक नेपाली मूल की महिला को गिरफ्तार किया है। महिला को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। बरामद हुई अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगभग 40 लाख रुपए आंकी जा रही है।


कमर में बांध रखी थी अफीम


उत्तराखंड के सीमांत जिले चंपावत के बनबसा स्थित भारत-नेपाल मार्ग पर सयुक्त चेकिंग के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास करती एक महिला को जब संदेह के आधार पर चंकिंग के लिए रोका गया तो उसके पास से कमर में बांध कर लाई जा रही दो किलो अफीम की बरामदगी हुई। पूछ्ताछ में महिला ने कैरियर होने की बात काबूली।



दिल्ली भेजी जानी थी अफीम


महिला के अनुसार उसे यह अफीम बनबसा में डिलीवर करनी थी, जहां से अफीम दिल्ली भेजी जानी थी और इस काम के लिए उसे 10 हजार रूपये मिलने वाले थे। स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार महिला द्वारा दी गई जानकारी की जांच की जा रही है। पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।