भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नेपाल के रहने वाले एक युवक और युवती का पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी मच गई. कालीन बुनाई के कारखाने में कई साल से काम करने वाले दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. संदिग्ध हालत में पेड़ से लटके शव देखकर इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.


गोपीगंज कोतवाली इलाके के बाजार से सटे सोनखरी गांव में नेपाल के रहने वाले कई लोग दीप कारपेट कंपनी के कारखाने में कालीन की बुनाई का काम करते हैं. मूलरूप से नेपाल के राजगढ़ जिले का रहने वाला विक्रम नाम का युवक भी यहां पूरे परिवार के साथ कई सालों से कालीन बुनाई का काम कर रहा था. कुछ दिन पहले नेपाल से उर्मिला नाम की युवती उसके पास रहने आई थी. युवती पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी.


पेड़ से लटके मिले शव
मृतक विक्रम की बहन ने बताया कि कालीन बुनाई का काम करने के बाद दोनों ने घर आकर खाना खाया. खाने के बाद देर शाम 8 बजे दोनों कारखाने की छत पर सोने चले गए. सुबह जब दोनों वापस नहीं आए तो कारखाने में रहने वाले लोगों ने उनकी तलाश की. इसी दौरान कारखाने के पीछे की तरफ के एक पेड़ पर फंदे के सहारे दोनों के शव लटकते मिले.


जारी है जांच
वहीं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया है की विक्रम और उर्मिला के बीच प्रेम संबंध था. पहले भी दोनों एक दूसरे से मिलते और साथ में रहते थे. देर रात दोनों लोग कारखाने की छत पर सोने के लिए गए थे. घटना की जानकारी मिली. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के बाद ही ये पता चल सकेगा कि मौत की असली वजह क्या है.


इसे भी पढ़ेंः
जब दो-तीन किलोमीटर पटरी पर उल्टी दौड़ी नई दिल्ली-टनकपुर ट्रेन, करीब 70 यात्री थे सवार


कमल हासन की पार्टी एमएनएम के कोषाध्यक्ष की संपत्तियों पर पड़े आयकर विभाग के छापे