बागपत, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बागपत में लॉकडाउन के बीच शनिवार सुबह बिनौली थानाक्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर की उसके भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान हिस्ट्रीशीटर अपने घर में सोया हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपने हिस्ट्रीशीटर चाचा को मौत के घाट उतार दिया है, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान गांव का रहने वाला 35 वर्षीय सुबोध उर्फ काला पुत्र सतबीर रात में घर पर ही सोया हुआ था। सुबोध बिनौली थाने का हिस्ट्रीशीटर था और भाई-भतीजों के साथ ही रहता था। रात के समय वह अपने कमरे में सो रहा था। उसके पास उसका भतीजा भी सोया था। सोते समय भतीजे ने तमंचे से तीन गोली सिर व एक सीने में मारकर चाचा की हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर परिजनों ने देखा तो सुबोध लहुलुहान जमीन पर मृत पड़ा था।



मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबोध शातिर अपराधी था और उसके खिलाफ लूट, हत्या, हत्या के प्रयास सहित 17 मुकदमे दर्ज हैं। मृतक के पिता सतबीर ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के कारणों को पता लगाने में पुलिस जुटी है।