North Eastern Railway: भारतीय रेल पर संरक्षा एवं सुरक्षा का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे पर रेल लाइनों के किनारे रोड एक्सप्रेस-वे की तरह स्टील की सेफ्टी फेंसिंग डब्ल्यू-बीम मेटल टाइप फेंसिंग लगाने का कार्य प्रगति पर है. इस सम्बन्ध में गोरखपुर-बाराबंकी खंड पर रेलवे लाइनों के दोनों तरफ 213.98 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से सेफ्टी फेंसिंग डब्ल्यू-बीम मेटल टाइप फेंसिंग का निर्माण किया जाना है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बाराबंकी-जरवल रोड खंड पर 20.50 किमी स्टील की ’सेफ्टी फेंसिंग’ का कार्य पूर्ण हो चुका है. गोरखपुर-गोंडा खंड की निविदा प्रक्रिया अन्तिम चरण में है. रेलवे ट्रैक पर अक्सर पशुओं के आ जाने व तीव्रगामी ट्रेनों की चपेट में आ जाने के कारण उनके कटने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है. रेल लाइनों के किनारे सेफ्टी फेंसिंग लग जाने से पशुओं की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लग सकेगी. रेल भूमि पर अनावश्यक अतिक्रमण पर भी लगाम लगेगी. फलस्वरूप ट्रेनें अनुमन्य गति से निर्बाध रूप से संचालित हो सकेगी.
13 फेरों के होगा विशेष गाड़ी का संचालन
रेलवे प्रशासन द्वारा अयोध्या में लगने वाले सावन मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05013/05014 मनकापुर-गोण्डा-मनकापुर मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन मनकापुर व गोण्डा से 7 से 19 अगस्त तक 13 फेरों के लिए किया जाएगा. 05013 मनकापुर-गोण्डा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 07 से 19 अगस्त तक मनकापुर से 13.35 बजे प्रस्थान कर झिलाही से 13.43 बजे, मोतीगंज से 13.52 बजे तथा बरूआचक से 14.02 बजे छूटकर गोण्डा 14.25 बजे पहुंचेगी.
सावन मेला को देखते हुए चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन द्वारा अयोध्या में लगने वाले सावन मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05012/05011 गोण्डा-अयोध्या धाम-गोण्डा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचलन गोण्डा से 7 से 20 अगस्त, अयोध्या धाम से 8 से 21 अगस्त तक 14 फेरों के लिए किया जाएगा. 05012 गोण्डा-अयोध्या धाम अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 7 से 20 अगस्त तक गोण्डा से 21.45 बजे प्रस्थान कर बरूआचक से 21.58 बजे, मोतीगंज से 22.07 बजे, झिलाही से 22.28 बजे, मनकापुर से 22.55 बजे, टिकरी से 23.15 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 23.25 बजे, कटरा से 23.36 बजे व रामघाट हाल्ट से 23.46 बजे छूटकर अयोध्या धाम रात 12 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05011 अयोध्या धाम-गोण्डा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 08 से 21 अगस्त तक अयोध्या धाम से 00.45 बजे छूटकर रामघाट हाल्ट से 00.54 बजे, दूसरे दिन कटरा से 01.04 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 01.15 बजे, टिकरी से 01.25 बजे, मनकापुर से 02.25 बजे, झिलाही से 02.35 बजे, मोतीगंज से 02.58 बजे व बरूआचक से 03.12 बजे छूटकर गोण्डा 03.25 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी डीएमयू रेक से चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Firozabad News: गौरव यादव और साजिद खान की प्रॉपर्टी पर प्रशासन का एक्शन, 51 लाख की संपत्ति कुर्क