Netflix भारत में ज्यादा सब्सक्राइबर्स बटोरने के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है। पिछले साल कंपनी ने भारत में 199 रुपये वाला मोबाइल ओनली प्लान पेश किया था। अब कंपनी एक नए इंट्रोडक्टरी ऑफर की टेस्टिंग कर रही है। इस नए ऑफर के तहत नए यूजर्स को नेटफ्लिक्स का एक महीने का सब्सक्रिप्शन 5 रुपये में मिल पाएगा, लेकिन ये ऑफर केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रहेगा


एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक Netflix भारत में नए मेंबर्स के लिए एक नए इंट्रोडक्टरी ऑफर की टेस्टिंग कर रहा है। इस ऑफर के तहत Netflix मेंबरशिप के लिए sign up करने वाले नए यूजर्स को पहले महीने का सब्सक्रिप्शन 5 रुपये में मिलेगा। वहीं, पहला महीना खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को सेलेक्ट किए गए प्लान के हिसाब से ही चार्ज देना होगा।



Netflix के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि Netflix ये कदम मार्केटिंग और Netflix को प्रमोट करने के लिए उठा रही है। अभी ऑफर को लेकर टेस्टिंग चल रही है। अगर ये टेस्टिंग सफल होती है तो ये ऑफर सभी नए यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा। Netflix एक वीडियो Streaming सर्विस है, जिस पर ग्राहक उसकी ओरिजिनल सीरीज के साथ-साथ कई पॉपुलर TV Shows और फिल्में, वेब सीरीज भी देख सकते हैं।



बता दें कि, जो ग्राहक पहली बार Netflix के सब्सक्रिप्शन के लिए Login करेंगे, उनमें से कुछ ही यूजर्स को ही इस ऑफर का फायदा मिलेगा। अगर ग्राहक को sign up से पहले ये ऑफर दिख रहा है तो उसे पहले अपना सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान सेलेक्‍ट करना पड़ेगा।



Netflix के चार प्‍लान मौजूद हैं। अगर आपको मोबाइल पर इस्तेमाल करना है तो 199 रुपये देने होंगे। बेसिक के लिए 499 रुपये, स्‍टैंडर्ड के लिए 699 रुपये और प्रीमियम के लिए 799 रुपये हर महीने खर्च करने पड़ेंगे।