नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नेटफ्लिक्स (Netflix) यूजर्स के लिए खुशखबरी है। भारत में अपने यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स सस्ता प्लान लेकर आया है। कपंनी ने अपने यूजर्स के लिए 'गो मोबाइल' नाम से नया प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत केवल 199 रुपये हैं। इस नए ऑफर में यूजर्स को केवल एसडी क्वालिटी यानी (Standard Definition मिलेगी। साथ ही, इस प्लान का इस्तेमाल यूजर्स केवल एक ही स्क्रीन पर कर सकेंगे और एक महीने की ही वैलिडिटी मिलेगी। बता दें कि ये प्लान केवल मोबाइल यूजर्स के लिए ही है, यानी की इस ऑफर का इस्तेमाल आप केवल स्मार्टफोन्स में ही कर सकते हैं। टीवी में इसे देखने की सुविधा नहीं मिलेगी।


गौरतलब है कि काफी वक्त से नेटफ्लिक्स भारतीय यूजर्स के लिए सस्ता प्लान लाने की तैयारी कर रहा था। इसको लेकर टेस्टिंग भी चल रही थी। प्लान की टेस्टिंग के दौरान इसकी कीमत 250 रुपये तय की गई थी, लकिन लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत घटाकर 199 रुपये कर दी गई। इससे पहले कंपनी में भारत के लिए वीकली प्लान की भी टेस्टिंग की है। हालांकि, कंपनी ने अपना नया प्लान Monthly लॉन्च किया है।


प्लान की खासियत




  1. कंपनी के इस 199 वाले सस्ते प्लान की खासियत ये है कि इसे पुराने स्मार्टफोन्स के साथ ही सस्ते स्मार्टफोन्स में भी चलाया जा सकेगा।

  2. इसमें केवल 480p पर SD कंटेंट का ही सपोर्ट मिलेगा

  3. यूजर्स HD या 720p या इससे ज्यादा के रिजोल्यूशन पर कंटेंट नहीं देख सकेंगे।


कंपनी ने क्या कहा


नेटफ्किक्स का कहना है कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारतीय यूजर्स सबसे ज्यादा बार स्मार्टफोन्स पर नेटफ्लिक्स लॉग-इन करते हैं। बता दें कि इससे पहले भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान की शुरुआती कीमत 500 रुपये से थी। इसके चलते ये भारतीय बाजार का सबसे महंगा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म था। भारत में नेटफ्लिक्स का सबसे ज्यादा बड़ा मुकाबला Amazon प्राइम वीडियो से था, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 129 रुपये है। नेटफ्किक्स के इस प्लान के बाद Amazon प्राइम वीडियो के साथ उसका कॉम्पिटीशन बढ़ जाएगा।


यह भी पढ़ें:


जब काजोल-शाहरुख बने साइको लवर, बॉलीवुड की ये 10 साइकोथ्रिलर फिल्में आज भी डराती हैं....

बिग-बी पर लगा चोरी का इल्जाम, हिमा दास को बधाई देते वक्त कर बैठे ये भूल