ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ 'शिवराज यमराज', ट्रोलर्स ने यूं ली मौज
ट्रोलर्स ने शिवराज पर जमकर निशाना साधा और उन्हें ट्रोल करने लगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाने की अपील की थी। पीएम ने कहा था कि ऐसा कर हमें एकजुटता के प्रकाश से कोरोना के अंधकार को हराना है। पीएम की इस अपील को करोड़ो देशवासियों ने हाथों-हाथ लिया और लोग अपने घर की बालकनी या छत पर दीपक या मोमबत्ती से प्रकाश कर कोरोना के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया।
उधर, इस दौरान ट्विटर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रोल हो गए। ट्रोलर्स ने शिवराज पर जमकर निशाना साधा और उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल, शिवराज को ट्रोल करने की वजह मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण हुई मौते हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 से ज्यादा हो गई है जबकि इस महामारी के कारण 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कि ट्विटर पर शिवराज को लोग ट्रोल करने लगे।
ट्विटर पर यूं ट्रोल हुए शिवराज
बतादें देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 के पार हो गई है। वहीं, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।