'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' वेब शो लॉकडाउन स्पेशल एडिसन के साथ तैयार
'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' वेब शो वैसे ही दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना ली है।
!['नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' वेब शो लॉकडाउन स्पेशल एडिसन के साथ तैयार 'Never Kiss Your Best Friend' web show lockdown special prepared with Edison 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' वेब शो लॉकडाउन स्पेशल एडिसन के साथ तैयार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/05231402/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' वेब शो वैसे ही दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना ली है। अब यह शो दोबारा लॉकडाउन स्पेशल एडिसन के साथ वापसी के लिए तैयार है। 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' के पहले एडिसन में नकुउल मेहता और अन्या सिंह मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इस श्रृंखला में अन्या और अभिनेता जैन इमाम प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे। जैन ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान मुझे यकीन है कि हम अपने लंबे समय से बिछड़े हुए दोस्तों को याद कर रहे हैं। 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' लॉकडाउन स्पेशल एडिसन वर्तमान परिस्थितियों पर आधारित है, जिससे दर्शक खुद को जोड़ सकते हैं।" लॉकडाउन स्पेशल एडिसन को अभिनेताओं ने अपने घरों से शूट किया है। सुमित शाही द्वारा लिखित 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' श्रृंखला 18 जून को जी5 पर प्रसारित होगी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)