देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर इजाफा हो रहा है. बुधवार को राज्य में कोरोना के 516 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 13 मरीजों की मौत भी हुई. इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,784 हो गई है. वहीं, कोरोना के कारण 1251 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


68 हजार से ज्यादा मरीज ठीक
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का स्वास्थ्य रेट 90.83 पहुंच गया है. प्रदेश में अभी तक 68,838 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं. मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4,955 एक्टिव केस हैं. बता दें कि राज्य मे अभी तक 12,91,791 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. 17,213 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है. आज टेस्टिंग के लिए लैब में 13,587 सैम्पल भेजे गए हैं.


आइए एक नजर डालते हैं कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर...


राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को देहरादून में कोरोना के 194 नए मामले सामने आए. इसके अलावा हरिद्वार में 68, नैनीताल 67, उधमसिंह नगर 47, अल्मोड़ा 33, पिथौरागढ़ 26, पौड़ी 20, चमोली 17, चंपावत 16, टिहरी 10, उत्तराकाशी 8, रुद्रप्रयाग 7 और बागेश्वर में 3 मामले सामने आए.


ये भी पढ़ें:



इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कही बड़ी बात, दो वयस्क लिव-इन संबंध में रह सकते हैं साथ


महोबा: बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम की नहीं बची जान, 20 घंटे बाद बाहर निकला शव