40 हजार करोड़ खर्च कर बसाया जाएगा न्यू आगरा, 30 गांवों की जमीन होगी शामिल
Agra News: आगरा में प्रशासन 40 हजार करोड़ खर्च करके नया आगरा विकसित करने जा रही है. इसके लिए 30 गांवों की 10,500 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है.
Agra News: आगरा जनपद में एक और नया आगरा शहर बसाने की तैयारी की जा रही है. न्यू आगरा बसाने के लिए पिछले काफी समय से तैयारी चल रही थी और आगरा विकास प्राधिकरण ने इसके लिए वर्ष 2010 में किसानों से भूमि अधिग्रहण कर लिया था पर किसानों को अब तक मुआवजा दिया गया गया था. जिसके चलते कई बार किसानों का आक्रोश देखा गया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष किसानों को चार गुना मुआवजा देने के निर्देश दिए थे. अब न्यू आगरा बसाया जायेगा, जिसको लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. मास्टर प्लान तैयार होते ही काम भी शुरू हो जाएगा. आगरा में ग्रेटर आगरा के साथ साथ न्यू आगरा भी बसाया जायेगा. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अधिसूचित 30 गांव की भूमि पर विकसित करेगा. ग्रेटर आगरा के साथ साथ न्यू आगरा को भी विकसित किया जाएगा.
30 गांवों की भूमि को किया गया चिन्हित
न्यू आगरा के लिए 30 गांव की 10,500 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है. जहां न्यू आगरा को विकसित जायेगा. यहां शहरी सुविधाओ के लिए 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे. इस योजना के लिए वर्ष 2010 में किसानों से भूमि का अधिग्रहण किया गया था, पर मुआवजा नहीं दिया गया था. अब इस योजनाओं को बड़े स्तर से तैयार किया जाएगा. जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी ट्रेक्टेबल इंजीनियरिंग स्काई ग्रुप को दी गई है.
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पहले चरण में नोएडा बुलंदशहर में अधिसूचित गांव का शहरी ढांचा तैयार किया गया है. दूसरे फेज में अलीगढ़ मथुरा का ढांचा तैयार किया है. अब तीसरे चरण में आगरा के 30 अधिसूचित गांव की जमीन पर नया शहर विकसित किया जाएगा. वर्ष 2010 में किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था पर मुआवजा नहीं मिला था. पर अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द किसानों को भी मुआवजा मिल सकता है.
न्यू आगरा अर्बन सेंटर में खर्च होंगे 40 हजार करोड़
आगरा में एक नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर 40 हजार करोड़ रुपया खर्च किए जायेंगे. न्यू आगरा अर्बन सेंटर को मास्टर प्लान 2031 में शामिल की जाएगी. इस योजना से आने वाले समय में एक नया आगरा शहर देखने को मिलेगा. जिसे वृहद स्तर पर विकसित किया जाएगा. न्यू आगरा बसाने के लिए अधिसूचित 30 गांव की भूमि को चिन्हित किया गया है और मास्टर प्लान तैयार होने के बाद प्रदेश से अनुमति मिलने के बाद से काम शुरू हो जायेगा.
ये भी पढ़ें: आगरा: सावन के महीने में फिर उठा तेजोमहालय का मुद्दा, हिंदूवादी संगठन ने कोर्ट में दायर की याचिका