सहारनपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने सहारनपुर को बड़ी सौगात दी है. जनपद में एनएच 73 पर बने नए बाईपास को आज से यातायात के लिए शुरू कर दिया गया है. सहारनपुर के कमिश्नर डीएम, एसएसपी व पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. करीब 45 किलोमीटर के एरिया में बने इस बाईपास की वजह से सहारनपुर शहर के बीच दूसरे राज्यों के वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से भी अब लोगों को मुक्ति मिलेगी.


जाम में फंसने से बच जाएंगे दूसरे राज्यों से आने वाले लोग


साथ ही हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली आने जाने वाले लोग अब शहर के बीच से ना होकर इस बाईपास से निकलकर अपने गंतव्यों तक पहुंच पाएंगे. बाईपास की वजह से दूसरे राज्यों से आने जाने वाले लोगों को जहां अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा तो वहीं, अब उनके टाइम की भी बचत होगी.


ये भी पढ़ें.


यूपी की इस महिला अधिकारी के 13 साल में हुये 17 ट्रांसफर, ऐसा रहा विवाद और तबादले का खेल