आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले नहीं रुक रहे हैं। रात के कोरोना विस्फोट के बाद सुबह आंकड़े फिर बढ़ गये हैं। 17 नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 496 तक पहुंच गयी है। कल रात ये संख्या 479 थी। अबतक जिले में 15 की मौत हो चुकी है और 103 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं। आगरा में 39 हॉटस्पॉट पर आगरा प्रशासन पैनी निगरानी कर रहा है।


आपको बता दें कि हर दिन के साथ आगरा शहर में कोरोना वायरस संक्रमण अपना फैलाव दोगुनी या चौगुनी गति से नहीं बल्कि कई गुना गति से कर रहा है। गुरुवार सुबह 22 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। प्रशासन ने बताया था कि शाम तक और रिपोर्ट आएंगी। जिस बात का डर था वहीं हुआ। शाम को आई रिपोर्ट में संक्रमितों का आंकड़ा और बढ़ गया। 13 नये संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद जिले में गुरुवार शाम तक अब संक्रमितों की संख्‍या 468 पर पहुंच चुकी थी।


कोरोना का आतंक शहर में थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है। एक-दो दिन की बात अगर छोड़ दें तो लगभग रोजाना ही संक्रमितों की संख्‍या का ग्राफ एक निश्चित गति से बढ़ ही रहा है। औसतन 15 से 25 मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को चार सौ का आंकड़ा पार करने के बाद बुधवार देर रात तक 433 कोरोना संक्रमित आगरा में हो चुके थे। गुरुवार सुबह तक 22 और नए मरीज सामने आए थे। वहीं शाम को इस संख्‍या में 13 नये मामलों ने बढ़ोत्‍तरी कर दी और संख्‍या 468 पर पहुंच गई है। इनमें से 14 की मौत हुई थी और 97 ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं। ताजा आंकलन में यह सामने आया है कि अब जो केस आ रहे हैं, वे हॉटस्‍पॉट एरिया से संबंधित हैं और नजदीकी संपर्क वाले व्‍यक्ति से संक्रमण का शिकार हुए।