New Delhi Darbhanga Express Fire:  नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस की तीन बोगियों जलकर खाक हो गई हैं. इनमें दो बोगियां और एक स्लीपर कोच हैं. बुधवार शाम को हुए इस हादसे में आठ लोगों घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है. हादसे के बाद रेलवे ने दरभंगा एक्सप्रेस से जले कोच हटाकर रवाना कर दिया गया है. ट्रेन में आग  हादसे पर इटावा के डीएम ने जानकारी दी है. 


इटावा के डीएम अवनीश राय ने कहा, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा जा रही थीं. इसी बीच ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली थी. ट्रेन के आखिर से तीन-चार बोगियों में आग लगने की खबर थी, जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा बुझा दिया गया है. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. बोगियों से उतरते समय आठ यात्रियों को मामूली चोटें हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.


आग के कारण पर क्या बोले डीएम
डीएम ने कहा कि हादसे में घायल सभी लोग ठीक हैं, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं है. ट्रेन को पूरी तरह चेक करने के बाद रवाना कर दिया गया है. उम्मीद है कि अब समय से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि आग की वजह बता पाना अभी बहुत मुश्किल हैं. रेलवे डिपार्टमेंट अपनी डिटेल जांच करेगा. कोच यहां खड़े हैं उसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट जो बताएगी, उसी के आधार पर कारण स्पष्ट हो पाएंगे, अभी कुछ भी कह पाना कठिन है. 


आरपीएफ इंस्पेक्टर ने दी ये जानकारी
इटावा आरपीएफ इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने हादसे पर कहा, "हमें दिल्ली से दरभंगा की ओर जा रही क्लोन एक्सप्रेस के S1 कोच में आग की सूचना मिली थी. दमकल विभाग ने आग को बुझा दिया है. आग के कारणों की जांच का जा रही है. 6-7 लोग मामूली रूप से घायल हैं, उनका इलाज जारी है. 3 कोचों को गाड़ी से अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है."


Tunnel Accident: वायुसेना के विमानों से लाई गई ऑगर मशीन, रेस्क्यू ऑपरेशन में नार्वें-थालैंड के एक्सपर्ट से भी मदद