CoronaVirus: नोएडा के नए डीएम ने दिया भरोसा, 24 घंटे में मिलेगा कॉल सेंटर
नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित अपनी पहली प्रेस-कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिना वक्त गंवाए हमें कोरोना के खात्मे के लिए एक साथ खड़े होना होगा।

गौतमबुद्ध नगर, आईएएनएस। जिले के नए डीएम सुहास एलवाई ने कोरोना से मदद के लिए दो दिन में कॉल सेंटर बनवाने का आश्वासन दिया है। नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित अपनी पहली प्रेस-कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिना वक्त गंवाए हमें कोरोना के खात्मे के लिए एक साथ खड़े होना होगा। उम्मीद हैं कि 24 घंटे के अंदर ही गौतमबुद्ध नगरवासियों को एक कोरोना कॉल-सेंटर मिलेगा। इस कॉल-सेंटर में विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। परेशान लोगों को अलग-अलग किसी से कोई बात करने की जरूरत बाकी नहीं रह जाएगी।"
पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी सुहास ने आगे कहा, "कोरोना से लड़ाई लड़ने को प्रशासन, सरकार सब अड़कर सामने खड़े हैं। बस जरूरत है तो इसकी कि जनता भी इसमें सहयोग करे, क्योंकि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, समाज की है।" इसके अलावा डीएम ने लोगों से लॉकडाउन का उल्लंघन ना करने की अपील भी की। उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती के साथ पेश आएगी। लॉकडाउन का मतलब पूरी तरह लॉकडाउन का पालन।
डीएम सुहास ने ये भी आश्वासन दिया कि कोरोना जांच के लिए पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग किट हैं। बाकि किट का भी इंतजाम किया जा रहा है। हमारे पास इस वक्त अच्छी क्वालिटी के 5000 मास्क भी उपलब्ध हैं।
"सीएमओ का ट्रांसफर प्रशासन की कार्रवाई" डीएम सुहास ने कहा कि सीएमओ का ट्रांसफर प्रशासन की कार्यवाही है। फिलहाल अभी हमारा पूरा फोकस कोरोना संक्रमण को रोकना है। किसका ट्रांसफर कहां हो रहा है ये महत्वपूर्ण नहीं है। जो भी व्यक्ति इस वक्त गौतमबुद्ध नगर में मौजूद हैं, चाहे वह अधिकारी हो या फिर आम नागरिक। सभी एक टीम के तरीके मिलकर काम करें और इस वायरस को रोके यह महत्वपूर्ण है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

