मेरठ. 2010 बैच के आईएएस अधिकारी के बालाजी ने कोषागार में रात्रि में पहुंचकर जिलाधिकारी मेरठ का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा, विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी, कानून व्यवस्था में परस्पर सहयोग से कार्य किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोविड एक चैलेंज है, जिस पर उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में अच्छा व अनुकरणीय कार्य हुआ है. जनपद में भी इसके नियंत्रण के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे.
रोजगार देने के लिये अभियान
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों के संचालन पर जोर दिया गया. जिसके बड़े सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. जनपद में भी इस पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है. जनपद में भी इसकी स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
उन्होंने बताया कि वह 2010 बैच के आईएएस हैं, इससे पूर्व वह मुख्य विकास अधिकारी आगरा व बलिया रहे हैं. इसके बाद जिलाधिकारी गाजीपुर व जिलाधिकारी औरैया भी रहे हैं. अभी हाल ही में वह प्रबंध निदेशक (एमडी) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के पद पर कार्यरत थे.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा, अपर जिला अधिकारी नगर अजय तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसीएम सुनीता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें.
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, माफिया अतीक अहमद से 89 करोड़ रुपये के भूखंडों का कब्जा वापस लिया
राज्य में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में किए जाएं टेस्ट: सीएम योगी