Gorakhpur News: गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 126वीं बैठक मंडलायुक्त/गोरखपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में बैठक की गई. 125वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गई. रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से मोहद्दीपुर सहारा स्टेट तक ताल रिंग रोड एवं ताल फ्रण्ट विकसित किए जाने के कार्य में अत्यधिक विलम्ब होने के लिए इस कार्य हेतु अधिकृत अवर अभियन्ता को तत्काल निलम्बित कर दिया गया. अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए गए. 


भाटी विहार निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार न होने के लिए सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार नई जेट्टी एवं गोरखपुर आई के निर्माण की सर्वसम्मति से सहमति दी गई. बैठक में अग्रेतर फर्टिलाइजर के निकट अधिग्रहित भूमि पर राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना का अनुमोदन प्रदान किया गया. लच्छीपुर में प्राधिकरण की 4.72 एकड़ रिक्त भूमि पर कुसम्ही एवेन्यू (ग्रुप हाउसिंग अपार्टमेन्ट) योजना अनुमोदित की गई.


3.30 एकड़ पर बनेगा ग्रुप हाउसिंग 
वहीं हरसेवकपुर नंबर-1 में 3.30 एकड़ पर ग्रुप हाउसिंग बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही प्राधिकरण के विस्तारित क्षेत्र की महायोजना अति शीघ्र तैयार किए जाने व महायोजना तैयार होने तक सर्वे कराकर मानचित्र स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए. भू-उपयोग परिवर्तन के प्रस्ताव पर निर्देशित किया गया कि शासन से भू-उपयोग परिवर्तन होने के पश्चात् ही आवश्यक कार्रवाई की जाए. 


शुल्क लेकर मानचित्र स्वीकृति की होगी कार्रवाई
गोरखपुर के मंडलायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में महायोजना में चिन्हित गैर आवासीय वाले विनियमितीकरण से प्रभावित क्षेत्रों में जन सामान्य के मानचित्र स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया. वहीं नियमानुसार निर्धारित आवश्यक शुल्क लेते हुए मानचित्र स्वीकृति की कार्रवाई की जाए. खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी फेज-2 में निर्मित आवासों के नियमितीकरण के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गोरखपुर की अध्यक्षता में समिति गठित कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये गए.


ये भी पढ़ें: ब्रजेश और केशव से मिले झटकों के बीच आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी से होगी मुलाकात!