New Noida: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) नोएडा के आसपास के गांव को मिलाकर न्यू नोएडा (New Noida) बसाने जा रहा है. न्यू नोएडा को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रूप में विकसित किया जा रहा है. बुलंदशहर (Bulandshahr) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लगभग 80 से ज्यादा गांव को मिलाकर न्यू नोएडा बसाया जाएगा. इसके लिए बीते 1 साल से मास्टर प्लान 2041 तैयार किया जा रहा था जोकि अब पूरी तरह तैयार हो गया है. न्यू नोएडा बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ फाइनेंशियल मॉडल के लिए अब इस प्लान पर केवल शासन की मुहर लगनी बाकी है.


अगले महीने होने वाली बोर्ड बैठक में प्लान पर होगी चर्चा
नोएडा प्राधिकरण ने जुलाई 2021 में दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) को न्यू नोएडा बसाने का मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेदारी दी थी. बीते एक साल से एसपीए न्यू नोएडा की प्लानिंग तैयार कर रहा है, जिसके बाद यह मास्टर प्लान बंद कर पूरी तरह से तैयार हो गया है और जल्द ही नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस मास्टर प्लान को रखा जाएगा. इसके बाद इसे शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी के मुताबिक एसपीए ने नया नोएडा बसाने का मास्टर प्लान 2041 तैयार करके प्राधिकरण को सौंपा है, अभी यह मास्टर प्लान अधूरा है हालांकि अगले महीने होने वाली प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रिपोर्ट को रखा जाएगा और बोर्ड के सदस्य की मंजूरी के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा.


कैसे बसाया जाएगा न्यू नोएडा
एसपीए के दिए हुए प्लान की बात की जाए तो इस प्लान के मुताबिक नए नोएडा को करीब 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसाया जाएगा. 41% जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए होगी, वहीं आवासीय जमीन 11.5 प्रतिशत होगा इसके अलावा 17% जगह हरियाली के लिए रखी जाएगी. साथ में 15.5% हिस्से में सड़क बनाई जाएगी, 4.5 प्रतिशत जगह पर व्यवसायिक संपत्ति और 9% हिस्से में संस्थान संपत्ति होगी. एसपीए की रिपोर्ट के हिसाब से नोएडा को 4 फेस में बनाया जाएगा.


यहां फंस सकता हैं पेंच
नोएडा प्राधिकरण की मानें तो प्राधिकरण अप्रैल 2023 तक न्यू नोएडा के मॉडल पर शासन की मंजूरी लेने की कोशिश करेगा. क्योंकि जुलाई 2021 में ही एसपीए के साथ एमओयू साइन हुआ था, जिसमें 10 महीने में मास्टर प्लान बनाकर नोएडा प्राधिकरण को सौंपने की बात कही गई थी. वहीं यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि एसपीए ने जो न्यू मास्टर प्लान तैयार किया है उसके मुताबिक नए नोएडा को 87 गांव की जमीन पर बसाया जाएगा जबकि शासन की तरफ से नोएडा प्राधिकरण को 80 गांव का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें 60 गांव बुलंदशहर के थे और 20 गांव गौतमबुद्धनगर के शामिल थे.