Parliament Building Inauguration: रविवार 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन होना है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नए संसद भवन (New Parliament) का उद्घाटन करेंगे, जिसे लेकर देश में जमकर सियासत देखने को मिल रही है. 21 विपक्षी दलों ने इस समारोह के बहिष्कार का एलान किया है. वहीं बीजेपी का कहना कि सभी पार्टियों को इस अवसर पर एक साथ आना चाहिए, इन तमाम वार-पलटवार के बीच नई संसद को लेकर अब बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का भी बयान सामने आया है.
बाबा रामदेव ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्षी दल अपने इस फैसले पर दोबारा सोचेंगे. इसके साथ ही उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों को भी इस अवसर पर संसद का घेराव नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक दिन होगा, ऐसे में ये ठीक नहीं होगा.
नई संसद पर क्या बोले बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे जोकि ऐतिहासिक है. जो लोग कल संसद का घेराव करने वाले हैं उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और जिन विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है, उन्हें भी अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. मुझे विश्वास है कि हमारे पहलवान इस बात को समझेंगे और कल संसद की ओर नहीं बढ़ेंगे."
दरअसल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत देश के 21 विपक्षी दलों ने संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है. विपक्षी दलों का कहना है कि इस समारोह का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए और उन्हें ही इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है. वहीं दूसरी तरफ पिछले एक महीने स बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों ने भी इस दिन संसद के घेराव का एलान किया है. पहलवानों के समर्थन में सैकड़ों महिला खाप पंचायत की सदस्य नई संसद का घेराव करेंगी. जिसे लेकर देश की सियासत गर्माई हुई है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: आजम खान के उत्पीड़न को लेकर आर-पार के मूड में सपा, आज डीएम से मिलेगा 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल