Parliament Building Inauguration: इन दिनों देश की सियासत में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस (Congress) समेत 20 दलों ने इस कार्यक्रम के बहिष्कार का एलान किया है जिसके बाद बीजेपी (BJP) विरोधी दलों पर हमलावर है. बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत (Upendra Singh Rawat) ने भी नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस की दो गुना लागत से संसद भवन बनाकर लूट घसोट की योजना थी जो सफल नहीं हुई, इसलिए अब वो इसका विरोध करने में जुट गई है. 


बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत गुरुवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. एबीपी गंगा ने जब उनसे कांग्रेस के बहिष्कार पर सवाल किया तो उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाल और भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए. 


बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर तीखा हमला


नए संसद भवन को लेकर एक ओर विपक्ष का विरोध जारी है ऐसे में भाजपा सरकार के मंत्री और सांसद भी विरोधी दलों पर खूब पलटवार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने तो कांग्रेस पर हमला करते हुए ये तक कह दिया कि संसद भवन बनाने की योजना कांग्रेस सरकार में बनी थी, जो संसद आज इतने लागत में बनकर तैयार हो गई है, कांग्रेस इसे दोगुना लागत में बनाकर इसमें भी लूट घसोट करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस सफल नही हुई, इसलिए आज इसका इतना विरोध कर रही है.


पीएम मोदी ने किया ये चैलेंजिग काम


बीजेपी सांसद ने कहा, नए संसद भवन को बनाने की जो सोच थी वो आज की नहीं है. कांग्रेस सरकार में ही नए संसद भवन बनाने की मांग उठी थी और इसका प्रपोजल भी बना था, लेकिन जो प्रपोजल बना था वो आज जितनी लागत से संसद भवन बना है इसकी दो गुना लागत का उस समय कांग्रेस की सरकार ने बनाया था. इसका मतलब साफ जाहिर था कांग्रेस इसमें भ्रष्टाचार करना चाहती थी. बाद में इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इनकी हिम्मत नही पड़ी, लेकिन मोदी जी आये और उन्होंने नए संसद भवन को बनाने के काम किया. 


उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के ऐतिहासिक परिवर्तन वाले काम या जो चैलेंजिंग काम है उनको करने की आदत हमारे प्रधानमंत्री जी में है, तो उन्होंने एक नया संसद भवन बनाकर जनता को समर्पित किया है. कांग्रेस के लोग तो विरोध करेंगे ही, क्योंकि वो खुद बना नहीं पाए लेकिन मोदी जी ने इसे बनाया, अब ये बात उनको हजम नहीं हो रही है. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के विरोध का सामना कर रहे बृजभूषण सिंह बोले- हम सरकार को मजबूर कर देंगे...