New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन में पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, मां मेनका गांधी के साथ ली सेल्फी
Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी मौजूद थे. उन्होंने अपनी मां और बीजेपी की ही सांसद मेनका गांधी के साथ सेल्फी भी ली.
![New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन में पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, मां मेनका गांधी के साथ ली सेल्फी New Parliament Building Inauguration BJP MP Varun Gandhi Taken Selfie With Mother Maneka Gandhi New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन में पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, मां मेनका गांधी के साथ ली सेल्फी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/ced6b0dc447ce480281671bb20639a1c1685271592386367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन किया और ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ (Sengol) को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के नजदीक स्थापित किया. पारंपरिक परिधान में पीएम मोदी ने द्वार संख्या-एक से संसद भवन परिसर में प्रवेश किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम और लोकसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के सीएम के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद मौजूद रहे.
नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी मौजूद थे. उन्होंने अपनी मां और बीजेपी की ही सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी के साथ सेल्फी भी ली. वरुण गांधी ने सेल्फी को ट्विटर पर भी शेयर किया है. एक तस्वीर में वो अपनी मां के साथ दिखे रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी मां के अलावा बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी दिख रहे हैं. वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे नए संसदीय परिसर के उद्घाटन के इस ऐतिहासिक अवसर पर, मैंने वर्तमान लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य से एक साथ कुछ सेल्फी लेने का अनुरोध किया."
पीएम मोदी ने ‘सेंगोल’ को किया दंडवत प्रणाम
बता दें कि पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया. पीएम ‘सेंगोल’ को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के अलग-अलग अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच पीएम मोदी सेंगोल को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)