(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन पर CM बघेल ने PM मोदी को घेरा, प्रधानमंत्री को लेकर कही ये बात
New Parliament Inauguration: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष का काम होता है सही राह देना, राष्ट्रपति के हाथों संसद भवन के उद्घाटन की मांग की गई थी, लेकिन पीएम मोदी ने ही किया.
UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिला पहुंचे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन न करवाकर हठधर्मिता अपनाया है. विपक्ष का काम होता है सही राह देना. राष्ट्रपति के हाथों संसद भवन के उद्घाटन की मांग की गई. इसका बाद भी प्रधानमंत्री ने खुद उद्घाटन किया है.
वहीं भूपेश बघेल ने दिल्ली में पहलवानों को पुलिस हिरासत में लिए जाने को लेकर कहा कि देश के लिए पदक जीतकर लाने वालों के साथ बहुत गलत हुआ है, जिन्हें घसीटा गया और मारा गया, जबकि देश का मान विदेश में रखकर तिरंगा का सम्मन करते हैं, उनके साथ बहुत गलत हुआ है. उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए. यह सरकार उन्हें इंसाफ नहीं दे पा रही है.
नीतीश कुमार को लेकर सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान
इसके अलावा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी डालों को एक साथ लाने में लगे हुए हैं. 2024 में निश्चित ही उन्हें सफलता मिलेगी. कर्नाटक में जीत के मंत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि जनता बीजेपी से ऊब चुकी थी, इसलिए पूर्ण बहुमत में चुनकर सरकार बनाया है. उन्होंने चार राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि विपक्ष एकजुट हो रहा है और जनता इस बार बीजेपी को सबक फिर सिखाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में एक कथा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया.
ये भी पढ़ें- UP News: आगरा में ट्रक रोकने पर सिपाही के बेटे ने की एआरटीओ से मारपीट, ड्राइवर को भगाने की भी कोशिश