New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत की प्रतिक्रिया, राष्ट्रपति के लिए की ये मांग
New Parliament Inauguration: मंत्री संजीव बालियान ने संसद भवन के होने वाले उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार करने पर बोलते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
Naresh Tikait on New Parliament Inauguration: मुजफ्फरनगर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आमंत्रण पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शपथ ग्रहण समारोह है. हम भी आए हैं बहुत अच्छा लग रहा है यहां पार्टी व संगठन आदि को भुलाकर बहुत अच्छा लगा है. सभी 55 सभासदों के हम उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं भारतीय जनता पार्टी की मुजफ्फरनगर नगर पालिका में मीनाक्षी स्वरूप चेयरमैन बनी है हम चाहते हैं कि वह अच्छा काम करें और सब की बात सुने.
इसके साथ ही नरेश टिकैत ने संसद भवन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन पर हो रहे तकरार को लेकर कहा कि वह सही है भारत के जो राष्ट्रपति हैं उन्हें उद्घाटन पर सबसे पहले बुलाना चाहिए. सारे गांव में सभी जगह यही चर्चा है प्रधानमंत्री का भी नाम लिखा जाए उनका नाम नीचे लिखा जाए जो राष्ट्रपति हैं उनका नाम ऊपर लिखा जाए. मुजफ्फरनगर में नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने आज 55 सभासदों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने अपने पहले संबोधन में भरोसा दिलाया कि नगर का चहुमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका परिषद में शामिल किए गए क्षेत्र में सुव्यवस्थित विकास कराया जाएगा. टाउन हॉल में नवनिर्वाचित पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप को सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए जहां नवनिर्वाचित मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहां की ट्रिपल इंजन की सरकार को वह रोड मैप बनाकर चलाएगी. जिससे नगर का सौंदर्यीकरण और विकास होगा. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मैं 9 साल से जनपद का सांसद हूं लेकिन मुझे पहली बार मौका मिला है नगरपालिका के शपथ ग्रहण समारोह में आने का लेकिन हमें कुछ ऐसा काम करना होगा जिससे कि अगली बार भी भारतीय जनता पार्टी का ही चेयरमैन बने. मंत्री की मानें तो ट्रिपल इंजन की सरकार वह मिलकर मुजफ्फरनगर में अच्छी तरह दौड़ाएंगे और मुजफ्फरनगर को अच्छे शहरों की तरह बनाने का प्रयास करेंगे.
इसके साथ ही मंत्री संजीव बालियान ने संसद भवन के होने वाले उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार करने पर बोलते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए उनकी गलती है जब देश के प्रधानमंत्री उद्घाटन कर रहे हैं तो इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए वे विपक्ष में है वह आएं और सहभागिता करें. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जहां कहां की 10 साल बाद मुजफ्फरनगर नगर पालिका में कमल के फूल पर चेयरमैन निर्वाचित हुआ है.