New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर इन दिनों केंद्र सरकार पर विपक्ष की तरफ से जमकर हमला बोला जा रहा है. विपक्ष की ओर से नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के हाथों कराए जाने की मांग की जा रही है. अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश (UP) के गाजीपुर (Ghazipur) दौरे पर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने प्रतिक्रिया दी है.


ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि जब राष्ट्रपति का चुनाव था, यही विपक्ष के लोग एकजुट होकर द्रौपदी मुर्मू को वोट नहीं दिए और जब मैंने उन्हें वोट दिया, तब ये मुझ पर आरोप लगा रहे थे. ऐसे में आज इन लोगों पर कौन सी आफत आ गई है या सोच बदल गई है, विपक्ष को क्या हो गया है कि उन्हें अब दलित प्रेम दिखाई देने लगा. जब इनको वोट देना था, तब यह लोग सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को वोट देने की बात कह रहे थे. आज इन लोगों का दलित प्रेम आ रहा है कि दलित नए संसद भवन का उद्घाटन करें.


विपक्ष सिर्फ विरोध करने के लिए है- राजभर


विपक्ष की मांग है कि सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का होता है, इसलिए वह उद्घाटन करें. इस सवाल का जवाब देते हुए राजभर ने कहा, "विपक्ष के लोग इस बात को कह रहे हैं तो फिर एक साथ होकर सत्ता क्यों नहीं ले ले रहे हैं. यह विपक्ष सिर्फ विरोध करने के लिए है. सत्ता उनकी है और उसके वह मालिक है तो वह चाहे जो बनाए, उसको लेकर क्या मतलब है, उनकी जो मर्जी है, वह करें. आपके चिल्लाने से क्या होगा, अगर आप लोगों को तकलीफ है तो एकजुटता क्यों नहीं बनाते. मायावती अलग, अखिलेश यादव अलग और ममता बनर्जी अलग चिल्ला रही हैं. सभी एक क्यों नहीं हो जाते पहले, वह खुद एक हो तब आगे की लड़ाई लड़ेंगे."


ये भी पढ़ें- UP Politics: आजम खान को लेकर बीजेपी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, कर डाली ये बड़ी मांग