New Parliament Inauguration: नये संसद भवन में वैदिक रीति रिवाज से सेंगोल स्थापित करने का उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद डॉ. एसटी हसन (ST Hasan) ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है, इसलिए किसी एक धर्म का प्रतीक गलत है. उन्होंने कुरानख्वानी, गुरुवाणी और बाइबिल पाठ की मांग की. सपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संसद की नई इमारत के उद्घाटन का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवादी समाज से आनेवाली राष्ट्रपति का अपमान होगा.


एसटी हसन ने कहा कि किसी एक धर्म का धार्मिक चिह्न संसद भवन में लगाने से दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत होंगी. सभी धर्मों के धर्म चिह्न लगाने जाए चाहिए. देश सभी के लिए बराबर है. वर्ना इससे दूसरे धर्म के लोगों का दिल टूटेगा. सपा सांसद ने कहा कि पीएम को शोभा नहीं देता कि राष्ट्रपति का हक मारकर खुद नए संसद भवन का उद्घाटन करें. देश के प्रधानमंत्री होने की वजह से उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. हम चाहते हैं कि नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करें. 


आजम खान के बरी होने पर ये बोले एसटी हसन


हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट से बरी किए जाने पर एसटी हसन ने कहा कि हमें इंसाफ की उम्मीद थी. अदालत के फैसले का हम स्वागत करते हैं. आगे भी उम्मीद है कि अदालत आजम खान पर लगाए गए झूठे मुकदमों में इंसाफ करेगी. 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी पर सपा सांसद ने कहा कि धर्म के नाम पर बीजेपी ने लोगों को बेवकूफ बनाया है. अब लोग बेवकूफ नहीं बनने वाले हैं.


सपा सांसद बोले- विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को हरा देगा


सपा सांसद ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को हरा देगा. उन्होंने दावा किया कि देश में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. सपा सांसद ने जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी बयान का समर्थन किया. अरशद मदनी ने बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग की थी. एसटी हसन ने कहा कि देश में अराजकता फैलानेवाले संगठनों पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि कांग्रेस वादा पूरा करे. बजरंग दल पर पाबंदी होनी चाहिए. मैं अरशद मदनी के बयान का समर्थन करता हूं.


ये भी पढ़ें- Etawah News: सैफई पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को दी सलाह, कहा- 'बेडरूम के बजाए...'