New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष का विरोध, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- '...भगवान सद्बुद्धि दें'
Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. रविवार की सुबह हवन और अलग-अलग धर्मों की प्रार्थना के साथ उद्घाटन समारोह शुरू होगा.
![New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष का विरोध, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- '...भगवान सद्बुद्धि दें' New Parliament Building Inauguration UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Attacks On Opposition Party For Boycott New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष का विरोध, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- '...भगवान सद्बुद्धि दें'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/8583332417a0b83aa0471eb21ae8dedd1685187679724367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Parliament Inauguration: देश के नए संसद भवन के उद्घाटन का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. इस पर लगातार बीजेपी (BJP) की ओर से हमला बोला जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि विपक्ष अपने विरोध का नाटक बंद करें, नहीं तो जनता उन्हें संसद में जाने से भी रोक देगी. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को राष्ट्रपति के लिए प्रत्याशी बनाया गया था, तब इन लोगों ने कैसे शब्दों का प्रयोग किया था, जो नए संसद भवन के उद्घाटन में नहीं जा रहे हैं, उन्हें भगवान सद्बुद्धि दें.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. रविवार की सुबह हवन और अलग-अलग धर्मों की प्रार्थना के साथ उद्घाटन समारोह शुरू होगा, जिसके बाद पीएम मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे नए भवन के बाहर संसद परिसर में हवन होगा, जहां शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड ‘सेंगोल’ पीएम मोदी को सौंपेंगे. सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा.
21 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का किया बहिष्कार
नए संसद भवन के उद्घाटन का मुख्य समारोह रविवार दोपहर प्रधानमंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और अन्य की उपस्थिति में शुरू होने की संभावना है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. कम से कम 21 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है, जबकि 25 दल सम्मिलित होंगे, जिनमें एनडीए के 18 घटक और सात गैर-राजग दल शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)