Parliament Building Inauguration: नई संसद के उद्घाटन को लेकर विपक्षी दलों के बॉयकॉट पर अब बीजेपी (BJP) की ओर से जबरदस्त पलटवार शुरू हो गया हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो सिर्फ मोदी (PM Narendra Modi) विरोध के लिए ऐसा कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज विरोधी दलों का एक भी ऐसा नेता नहीं है जिसमें मोदी से लड़ने की क्षमता हो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि "यह सीधा है, पूरा देश जान रहा हैं कि ये संसद भवन का विरोध है या नहीं हैं, लेकिन मोदी का विरोध करना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि विरोधी दल जिन कारणों को बता रहे हैं उन वजहों में ही दम नहीं है. ये कहते हैं कि इसी के बहाने विपक्ष एक हो रहा है यानी मुद्दा विहीन यह विपक्ष है जो मोदी के खिलाफ एकजुट होने के लिए ये कर रहा है. इसी देश में 1974 में आंदोलन चला, आंदोलन के बाद इमरजेंसी लगी, मुद्दे थे हम एक साथ होकर के लड़े थे, लेकिन गठबंधन की वो भी सरकार नहीं चल पाई थी.
'मोदी से लड़ने की किसी में क्षमता नहीं'
गिरिराज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ने की क्षमता किसी एक दल एक नेता में नहीं है. इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के यूपी दौरे और तीसरे मोर्चे की कवायद पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं है, उनका ही नुकसान है. बिहार संभल नहीं रहा है और पूरा देश देखने चले हैं. बिहार में हत्या, लूट, शराबबंदी के बाद भी शराब पकड़ी जा रही है. जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं और नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख कर घूम रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री से जब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के सवालों का अब कोई जवाब नहीं देता.